अतीक अहमद के बाद विधायक मुख्तार अंसारी पर कसा शिकंजा, पत्नी, दोनों पुत्रों के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए मामला

By भाषा | Published: September 23, 2020 06:45 PM2020-09-23T18:45:41+5:302020-09-23T18:45:41+5:30

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) नरेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर शहर कोतवाली के रहजनिया गांव में अंसारी गिरोह के करीबी रजनीश सिंह की 39 लाख 21 हजार रुपये की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत जब्त की गयी है।

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Action against encroachment MLA Mukhtar Ansari Case wife filed against both sons | अतीक अहमद के बाद विधायक मुख्तार अंसारी पर कसा शिकंजा, पत्नी, दोनों पुत्रों के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए मामला

अंसारी की पत्नी, उनके दोनों पुत्रों सहित 12 लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन की ओर से शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है। (file photo)

Highlightsअंसारी के गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व बसपा सभासद रजनीश सिंह की 39 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त की है।दशकों से मजबूत कर रहे पूर्व सभासद रजनीश 2009 में ठेकेदार मन्ना सिंह की हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी के साथ नामजद आरोपी है। गौरतलब है कि गिरोहबंद अपराधियों के खिलाफ प्रदेश में चलायी जा रही मुहिम के तहत मऊ में मुख्तार अंसारी गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। 

मऊ/लखनऊः मऊ जिले की सदर सीट से बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व बसपा सभासद रजनीश सिंह की 39 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त की है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) नरेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर शहर कोतवाली के रहजनिया गांव में अंसारी गिरोह के करीबी रजनीश सिंह की 39 लाख 21 हजार रुपये की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत जब्त की गयी है।

उन्होंने बताया कि मुख्तार गिरोह के आर्थिक स्रोत को दो दशकों से मजबूत कर रहे पूर्व सभासद रजनीश 2009 में ठेकेदार मन्ना सिंह की हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी के साथ नामजद आरोपी है। उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। गौरतलब है कि गिरोहबंद अपराधियों के खिलाफ प्रदेश में चलायी जा रही मुहिम के तहत मऊ में मुख्तार अंसारी गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। 

सरकारी जमीन पर होटल बनाने का मामला : मुख्तार अंसारी की पत्नी, दोनों पुत्रों के खिलाफ मामला दर्ज

गाजीपुर शहर के महुआबाग मुहल्ले में स्थित सरकारी जमीन पर होटल बना लेने के आरोप में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी, उनके दोनों पुत्रों सहित 12 लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन की ओर से शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है।

राजस्व विभाग के अधिकारी अनुसार जांच के बाद यह तथ्य सामने आया है कि नगर के बीचों बीच स्थित मौजा मुहम्मदपट्टी में गाटा संख्या 98 व 99 सरकारी बंजर खाते में दर्ज है। इसके बावजूद रविंद्रनाथ, श्रीकांत,नंदलाल द्वारा किसी वैधानिक अधिकार के बिना ही मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी, बेटे अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के पक्ष में 29 अप्रैल 2005 को रजिस्ट्री की गयी।

इसी प्रकार एक दूसरे भूखंड को बिना किसी अधिकार के सैयद कैसर हुसैन, जफर अब्बास और सैयद सादिक हुसैन द्वारा 23 सितंबर 2005 को अफसा अंसारी को बेचा गया। खरीदारों ने अपनी व्यवस्था अनुसार राजस्व रिकॉर्ड में नाम भी दर्ज करा लिया।

राजस्व अधिकारी के अनुसार ढाई माह की गहन जांच के बाद प्रशासन ने रविवार को कोतवाली में मुख्तार की पत्नी, दोनों बेटों तथा सरकारी जमीन को अवैध तरीके से बेचने वालों के खिलाफ धोखाधड़ी की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया है। 

पुलिस ने मुख्तार अंसारी के साथी के लखनऊ स्थित आवास पर छापे मारे

मुख्तार अंसारी के साथी के लखनऊ स्थित आवास पर पुलिस ने छापा मारा और पिस्तौल एवं कुछ कारतूस जब्त किए। लखनऊ के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अमित कुमार ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ एक बार कार्रवाई पूरी हो जाए, तब हम इसकी विस्तृत जानकारी देंगे।’’ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान घर से पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद की गई है। पिस्तौल लाइसेंसी है या नहीं इसकी जांच की जाएगी।

Web Title: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Action against encroachment MLA Mukhtar Ansari Case wife filed against both sons

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे