यूपी की खबर: लॉक डाउन के बीच मस्जिद में जमात के साथ नमाज पढ़ाने वाले मौलवी समेत 15-20 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

By भाषा | Published: March 26, 2020 06:05 PM2020-03-26T18:05:26+5:302020-03-26T18:06:31+5:30

पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लाकडाउन के दौरान पूजास्थलों में भीड़ इकट्ठा करने की मनाही है और तमाम धर्मगुरुओं ने इस संबंध में अपीलें भी जारी की हैं लेकिन इसके बावजूद रिसिया थाना क्षेत्र के आजाद नगर की मस्जिद में मौलवी इरफान खान बुधवार देर शाम लाकडाउन के दौरान भीड़ इकट्ठा कर नमाज पढ़वा रहे थे।

Uttar pradesh case registered against 15-20 people maulvi Namaz Jamaat mosque lock down | यूपी की खबर: लॉक डाउन के बीच मस्जिद में जमात के साथ नमाज पढ़ाने वाले मौलवी समेत 15-20 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

195 वाहनों का चालान कर 90 वाहनों को सीज किया गया है और करीब 3 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। 

Highlightsमौलवी तथा 15-20 अन्य के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।इस मामले समेत जिले ।विभिन्न थाना क्षेत्रों में लाकडाउन उल्लंघन करने को लेकर 13 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

बहराइचः कोरोना को लेकर तमाम हिदायतों एवं लॉकडाउन के बावजूद बहराइच जिले में रिसिया क्षेत्र की एक मस्जिद में पूरी जमात के साथ नमाज अदा करने के आरोप में एक मौलवी सहित 15-20 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लाकडाउन के दौरान पूजास्थलों में भीड़ इकट्ठा करने की मनाही है और तमाम धर्मगुरुओं ने इस संबंध में अपीलें भी जारी की हैं लेकिन इसके बावजूद रिसिया थाना क्षेत्र के आजाद नगर की मस्जिद में मौलवी इरफान खान बुधवार देर शाम लाकडाउन के दौरान भीड़ इकट्ठा कर नमाज पढ़वा रहे थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त मौलवी तथा 15-20 अन्य के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मिश्रा के अनुसार इस मामले समेत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लाकडाउन उल्लंघन करने को लेकर 13 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 195 वाहनों का चालान कर 90 वाहनों को सीज किया गया है और करीब 3 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। 

Web Title: Uttar pradesh case registered against 15-20 people maulvi Namaz Jamaat mosque lock down

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे