UP: यमुना की तेज धारा में बह रहे थे नवजात और भ्रूण, नाविकों ने देखकर पानी में लगा दी छलांग, बाहर निकाला तो... 

By भाषा | Published: February 18, 2020 06:21 PM2020-02-18T18:21:39+5:302020-02-18T18:21:39+5:30

मथुराः मृत नवजात शिशु एवं भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि पता चल सके कि मौत स्वाभाविक थी अथवा अस्वाभाविक। उसके बाद यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि एक साथ चार माताओं ने किस अस्पताल में इन्हें जन्म दिया।

Uttar Pradesh: Bodies Of Two Newborns Found In Yamuna River In Mathura | UP: यमुना की तेज धारा में बह रहे थे नवजात और भ्रूण, नाविकों ने देखकर पानी में लगा दी छलांग, बाहर निकाला तो... 

Demo Pic

उत्तर प्रदेश की मथुरा जनपद में सोमवार को यमुना नदी के घाट पर मौजूद नाविकों को तीन नवजात एवं एक पूर्ण विकसित भ्रूण धारा के साथ बहते दिखाई दिए। दो भ्रूणों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन दो अन्य भ्रूण तेज बहाव के साथ बह गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नमामि गंगे परियोजना के तहत बंगाली घाट पर कार्यरत मुन्ना नाविक ने बताया कि उन्होंने सोमवार को एक नवजात शिशु तथा एक पूर्ण विकसित भ्रूण को यमुना में बहते देखा और उन्हें जीवित समझकर बाहर निकाला। लेकिन वे मृत अवस्था में थे। 

उन्होंने बताया कि तभी दो और नवजात शिशु बहकर जाते हुए उन्हें दिखे। मुन्ना नाविक तथा कुछ अन्य नाविकों ने उनका पीछा किया, किंतु वे तेज धारा के साथ बह गए। घटना की जानकारी पाकर बंगाली घाट पुलिस चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कोतवाली प्रभारी ने आशंका जताई है कि यह किसी अस्पताल की हरकत हो सकती है। 

उन्होंने बताया, 'मृत नवजात शिशु एवं भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि पता चल सके कि मौत स्वाभाविक थी अथवा अस्वाभाविक। उसके बाद यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि एक साथ चार माताओं ने किस अस्पताल में इन्हें जन्म दिया। कहीं यह मामला कन्या शिशुओं को जन्म के समय अथवा पेट में मार डालने का तो नहीं है?'

Web Title: Uttar Pradesh: Bodies Of Two Newborns Found In Yamuna River In Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे