बहराइचः पीएफआई कार्यकर्ता मथुरा में गिरफ्तार, घर जाकर पुलिस ने पिता और आस-पड़ोस के लोगों से की पूछताछ

By भाषा | Published: October 10, 2020 03:43 PM2020-10-10T15:43:18+5:302020-10-10T15:43:18+5:30

पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने शनिवार को बताया कि बहराइच जनपद स्थित मसूद के आवास पर शुक्रवार को मथुरा पुलिस की एक टीम पहुंची, जिसमें एक उप निरीक्षक भी शामिल थे। उन्होंने मसूद के पिता और आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों से पूछताछ की।

Uttar Pradesh Bahraich PFI activist arrested Mathura home police questioned father people neighborhood | बहराइचः पीएफआई कार्यकर्ता मथुरा में गिरफ्तार, घर जाकर पुलिस ने पिता और आस-पड़ोस के लोगों से की पूछताछ

बहराइच का मसूद अहमद तीन अन्य साथियों के साथ छह अक्टूबर को मथुरा में पकड़ा गया था।

Highlightsकार्यकर्ता मसूद अहमद के बहराइच स्थित घर जाकर पुलिस ने उसके पिता और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की है। पुलिस टीम साक्ष्य एकत्र करने और परिजनों एवं पड़ोसियों के बयान लेकर लौट गई है। मथुरा पुलिस ने वहां स्थानीय पुलिस से भी मसूद के बारे में जानकारी जुटाई है।

बहराइचः  ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) के मथुरा से गिरफ्तार कार्यकर्ता मसूद अहमद के बहराइच स्थित घर जाकर पुलिस ने उसके पिता और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने शनिवार को बताया कि बहराइच जनपद स्थित मसूद के आवास पर शुक्रवार को मथुरा पुलिस की एक टीम पहुंची, जिसमें एक उप निरीक्षक भी शामिल थे। उन्होंने मसूद के पिता और आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों से पूछताछ की।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम साक्ष्य एकत्र करने और परिजनों एवं पड़ोसियों के बयान लेकर लौट गई है। मथुरा पुलिस ने वहां स्थानीय पुलिस से भी मसूद के बारे में जानकारी जुटाई है। वहीं, मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ गौरव ग्रोवर ने शनिवार को बताया, "पीएफआई के छात्र संगठन सीएफआई (कैम्पस फ्रंट आफ इंडिया) का सक्रिय सदस्य बहराइच का मसूद अहमद तीन अन्य साथियों के साथ छह अक्टूबर को मथुरा में पकड़ा गया था।

मसूद व अन्य आरोपियों के बारे में दिल्ली स्थित उनके आवास और आसपास से जानकारी एकत्र की जा रही है। इसी के तहत बहराइच में मसूद के घर पर भी टीम भेजी गई थी। सभी स्थानों से एकत्र साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अपनी पूरी रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई करेगी।"

गौरतलब है कि उप्र पुलिस ने सोमवार को केरल के मलप्पुरम निवासी पत्रकार सिद्दीक कप्पन, मुजफ्फरनगर (उप्र) के निवासी अतीक उर रहमान, बहराइच के रहने वाले मसूद अहमद और रामपुर (उप्र) निवासी आलम को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

पुलिस का दावा है कि वे चारों लोग हाथरस जाते वक्त रास्ते में पकड़े गए थे। पुलिस के मुताबिक जांच में यह पाया गया कि ये चारों लोग एक साजिश के तहत हाथरस जा रहे थे और उनका इरादा माहौल खराब करने का था। 

Web Title: Uttar Pradesh Bahraich PFI activist arrested Mathura home police questioned father people neighborhood

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे