उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावः एक्शन में मायावती, लालजी वर्मा और राम अचल राजभर पर कार्रवाई, बसपा से बाहर

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 3, 2021 03:58 PM2021-06-03T15:58:23+5:302021-06-03T19:56:17+5:30

लालजी वर्मा की जगह अब आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली अब विधानसभा में बसपा के नेता होंगे।

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 BSP chief Mayawati Lalji Verma and Ram Achal Rajbhar expelled lucknow | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावः एक्शन में मायावती, लालजी वर्मा और राम अचल राजभर पर कार्रवाई, बसपा से बाहर

बसपा प्रमुख मायावती लगातार पार्टी पर ध्यान दे रही हैं। (file photo)

Highlightsपार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में बृहस्पतिवार को दल से निकाल दिया गया।लालजी वर्मा और राम अचल राजभर को पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाएं।मायावती ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है।

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता लालजी वर्मा और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में बृहस्पतिवार को दल से निकाल दिया गया।

बसपा द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक आंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से विधायक लालजी वर्मा और आंबेडकरनगर के ही अकबरपुर क्षेत्र से विधायक और बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर को हाल में संपन्न पंचायत चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में तत्काल प्रभाव से बसपा से निष्कासित कर दिया गया है।

बयान के मुताबिक लालजी वर्मा की जगह अब आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली अब विधानसभा में बसपा के नेता होंगे। उसके मुताबिक पार्टी के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे भविष्य में लालजी वर्मा और राम अचल राजभर को पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाएं और ना ही भविष्य में यह दोनों बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ पाएंगे।

Web Title: Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 BSP chief Mayawati Lalji Verma and Ram Achal Rajbhar expelled lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे