उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावः भाजपा में बड़े विद्रोह की तैयारी, 126 वर्तमान विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी?

By शीलेष शर्मा | Published: June 3, 2021 07:17 PM2021-06-03T19:17:08+5:302021-06-03T19:19:56+5:30

योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक ने जानकारी दी कि बी एल संतोष व अन्य केंद्रीय नेताओं ने लखनऊ में बैठक कर हालातों का जायज़ा लिया था लेकिन विधायकों से कोई सीधा संवाद नहीं हुआ था। 

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 big rebellion BJP 126 sitting MLAs can leave party | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावः भाजपा में बड़े विद्रोह की तैयारी, 126 वर्तमान विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी?

खुलासा योगी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने लोकमत से बातचीत करते हुए कही। (file photo)

Highlightsयोगी सरकार की निगाह में विधायकों की कोई अहमियत नहीं है। बैठक में कोरोना की स्थिति और आगामी चुनाव की रणनीति पर केवल चर्चा हो सकी थी। जसराना से विधायक राम गोपाल लोधी सहित दूसरे विधायक भी भाजपा विरोधी तेवर अपनाकर दूसरे दलों में चुनाव से ठीक पहले जाने की तैयारी में जुट गए हैं।

नई दिल्लीः लगभग 7 महीने बाद होने वाले उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में एक बड़े विद्रोह की तैयारी हो रही है।

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार लगभग 126 वर्तमान विधायक भाजपा  छोड़ कर दूसरे दलों में जाने की जुगत में लगे हैं, यह खुलासा योगी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने लोकमत से बातचीत करते हुए कही। इस मंत्री की दलील थी की योगी सरकार में मंत्रियों और विधयकों की बात को न तो सुना जा रहा है और न ही उनको तर्जी दी जा रही है जिससे बड़े पैमाने पर नाराज़गी है। 

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने कुछ अन्य सदस्यों के साथ योगी सरकार की स्थिति का आंकलन करने के बाद दावा किया कि वहां सब कुछ ठीक है और की नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने मंत्रियों और विधायकों से चर्चा की है।  

लेकिन योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक ने जानकारी दी कि बी एल संतोष व अन्य केंद्रीय नेताओं ने लखनऊ में बैठक कर हालातों का जायज़ा लिया था लेकिन विधायकों से कोई सीधा संवाद नहीं हुआ था। इस बैठक में कोरोना की स्थिति और आगामी चुनाव की रणनीति पर केवल चर्चा हो सकी थी। 

भाजपा विधायक राकेश राठौर ने पहले ही योगी सरकार एक खिलाफ बगावती तेवर अपना लिए हैं।  उनका आरोप है कि योगी सरकार की निगाह में विधायकों की कोई अहमियत नहीं है। यदि कोई बोलता है तो उस पर क़ानून की धाराएं लगा कर उसकी जुबां बंद कर दी जाती है। 

सीतापुर के इस विधायक के तेवर काफी कड़े थे जो संकेत दे रहे थे कि वह भाजपा से बगावत करने का मन बना चुके हैं। राठौर अकेले विधायक नहीं, फ़िरोज़ाबाद ज़िले के जसराना से विधायक राम गोपाल लोधी सहित दूसरे विधायक भी भाजपा विरोधी तेवर अपनाकर दूसरे दलों में चुनाव से ठीक पहले जाने की तैयारी में जुट गए हैं। सूत्र बताते हैं कि  बसपा और सपा ऐसे सभी विधायकों पर नज़र गड़ा कर बैठे हैं ताकि चुनाव से ठीक पहले दल बदल कराकर भाजपा को कमज़ोर किया जा सके।  

Web Title: Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 big rebellion BJP 126 sitting MLAs can leave party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे