उत्तर प्रदेशः सभी 17 नगर निगमों में आरक्षण की घोषणा, निकाय चुनावों का रास्ता हुआ साफ, देखिए पूरी लिस्ट

By राजेंद्र कुमार | Published: December 5, 2022 07:00 PM2022-12-05T19:00:12+5:302022-12-05T19:02:48+5:30

यूपी के 17 नगर निगम में आठ सामान्य वर्ग के लिए, दो पिछड़ा वर्ग के लिए, अनुसूचित जाति के लिए दो व अनुसूचित जाति की महिला के लिए एक सीट आरक्षित की गई है.

Uttar Pradesh all 17 nagar nigam municipal corporations Reservation announced civic elections cleared see full list | उत्तर प्रदेशः सभी 17 नगर निगमों में आरक्षण की घोषणा, निकाय चुनावों का रास्ता हुआ साफ, देखिए पूरी लिस्ट

आगामी 15 जनवरी के पहले राज्य में निकाय चुनाव संपन्न होने है.

Highlightsआरक्षण सूची को लेकर आपत्तियां सात दिनों के भीतर दर्ज कराई जा सकती हैं.सूची के जारी होने के बाद निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. आगामी 15 जनवरी के पहले राज्य में निकाय चुनाव संपन्न होने है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश (यूपी) में अब जल्दी ही निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान किया जाएगा. यूपी में  नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के लिए आरक्षण की घोषणा कर चुनाव कराने के लिए सरकार ने रास्ता साफ कर दिया है.

सोमवार की शाम को जारी हुए आदेश के अनुसार अब यूपी के 17 नगर निगम में आठ सामान्य वर्ग के लिए, दो पिछड़ा वर्ग के लिए, अनुसूचित जाति के लिए दो व अनुसूचित जाति की महिला के लिए एक सीट आरक्षित की गई है. सोमवार को जारी हुई इस आरक्षण सूची को लेकर आपत्तियां सात दिनों के भीतर दर्ज कराई जा सकती हैं, इसके बाद अंतिम सूची जारी की जायेगी.

इस सूची के जारी होने के बाद निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. आगामी 15 जनवरी के पहले राज्य में निकाय चुनाव संपन्न होने है. राज्य के 762 नगर निकाय में चुनाव होना है. इनमें 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका परिषद और 545 नगर पंचायत हैं. राज्य के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के अनुसार, राज्य के 17 नगर निगम में दो सीट अनुसूचित जाति, दो सीट अनुसूचित जनजाति, चार सीट पिछड़ा वर्ग, दो अनारक्षित और आठ सीटें समान्य वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं.

इसी प्रकार 200 नगर पालिका के लिए 40 सीटें महिला, 27 सीते एससी वर्ग, 54 ओबीसी और 79 सीटें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं. 545 नगर पंचायत चेयरमैनों के लिए 147 सीटें पिछड़ा वर्ग, 49 सीटें पिछड़ा वर्ग महिला, 98 पिछड़ा वर्ग अन्य तथा 107 सीटें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं. 

नगर विकास मंत्री एके शर्मा के अनुसार, आगरा नगर निगम के लिए अनुसूचित जाति, झांसी नगर निगम के लिए अनुसूचित जाति, मथुरा-वृंदावन नगर निगम के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग महिला सीट आरक्षित की गई है. नगर निगम के लिए जारी की गई इस आरक्षण सूची के चलते वर्तमान में आगरा से बीजेपी के मेयर अब चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनावों को लेकर बेहद गम्भीर है. मुख्यमंत्री की मंशा इन चुनावों में क्लीनस्वीप की है. जिसके चलते वह लगातार राज्य में प्रबुद्ध सम्मेलन कर सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का ब्यौरा जनता के बीच रख रहें हैं, यहीं नहीं उन्होंने सोमवार को सदन में पेश किए गए अनुपूरक बजट में भी निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए नागरिक सुविधाओं में इजाफा करने को लेकर बड़ी धनराशि की व्यवस्था की है.

Web Title: Uttar Pradesh all 17 nagar nigam municipal corporations Reservation announced civic elections cleared see full list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे