बारात से लौट कर घर में सोने गईं बीजेपी नेता, सुबह देखा तो इनोवा कार का पहिया गायब था, जानिए पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: November 29, 2020 04:06 PM2020-11-29T16:06:27+5:302020-11-29T20:23:06+5:30

अलीगढ़ में कुछ चोरों ने एक महिला बीजेपी नेता के कार के पहियों पर भी हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

Uttar Pradesh Aligarh BJP leader meena kumari car tyre stolen | बारात से लौट कर घर में सोने गईं बीजेपी नेता, सुबह देखा तो इनोवा कार का पहिया गायब था, जानिए पूरा मामला

अलीगढ़ में बीजेपी नेता के कार का पहिया चोरी हुआ

Highlightsरात के अंधेरे में अलीगढ़ में महिला बीजेपी नेता के कार का एक पहिया ले उड़े चोरकार रात में घर से बाहर गली में खड़ी थी और चोरों ने मौका देख एक पहिया निकाल लिया

चोरी के ऐसे तो कई तरह के मामले आए दिन आते रहते हैं लेकिन उत्तर प्रदेशअलीगढ़ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। चोरों ने एक महिला बीजेपी नेता के कार के पहियों पर ही हाथ साफ कर दिया। कार रात में घर से बाहर गली में खड़ी थी। मौका देख रात के अंधेरे में चोर कार का पहिया ले उड़े। 

ये कार बीजेपी नेता और वर्तमान में राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी की है। अज्ञात चोरों ने रात में पहिये चोरी ही नहीं किए बल्कि कार को ईट के सहारे खड़ा कर गए थे। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

पुलिस को दी गई सूचना के अनुसार मामला क्वारसी थाना इलाके के ज्ञान सरोवर कॉलोनी की घटना है। यहां  बीजेपी की वरिष्ठ नेता मीना कुमारी का आवास है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को भी खंगालने में जुट गई है ताकि चोरों को लेकर सुराग हासिल हो सके।

मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी देर रात एक शादी समारोह से घर पहुंचीं थी। इसके बाद उन्होंने देर रात होने की वजह से अपनी इनोवा कार घर के बाहर ही खड़ी कर दी और घर के अंदर जाकर अंदर सो गईं।

वे सुबह जब घर से बाहर निकली तो देखा कि कार का एक पहिया ही गायब था। कार ईंट पर खड़ी रखी गई थी। इसके बाद मीना कुमारी ने इसकी सूचना इलाके में थाना अध्यक्ष छोटेलाल को दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

पुलिस को सीसीटीवी से चोरों को लेकर सुराग मिलने का अनुमान है। आरोपियों की तलाश को लेकर थाना अध्यक्ष ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Web Title: Uttar Pradesh Aligarh BJP leader meena kumari car tyre stolen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे