उत्तर प्रदेशः आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली से कोहराम, 39 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 24, 2022 10:26 PM2022-05-24T22:26:48+5:302022-05-24T22:28:33+5:30

आकाशीय बिजली से अलीगढ़, शाहजहांपुर, बांदा में एक-एक और लखीमपुर खीरी में दो लोगों की मौत हुई है। वहीं, डूबने से गाजीपुर, कौशाम्बी में एक- एक, प्रतापगढ़ में दो तथा आगरा एवं वाराणसी में चार-चार लोगो की मौत हुई है।

Uttar Pradesh 39 people died Thunderstorm and lightning Rs 4 lakh each kin dead lucknow police case | उत्तर प्रदेशः आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली से कोहराम, 39 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता

मंगलवार को जारी सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई।

Highlightsकौशाम्बी व सीतापुर में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली एवं डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रभावितों को नियमानुसार राहत राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सोमवार को आए आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली एवं डूबने से कुल 39 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। यहां मंगलवार को जारी सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई।

 

बयान के मुताबिक आकाशीय बिजली से अलीगढ़, शाहजहांपुर, बांदा में एक-एक और लखीमपुर खीरी में दो लोगों की मौत हुई है। वहीं, डूबने से गाजीपुर, कौशाम्बी में एक- एक, प्रतापगढ़ में दो तथा आगरा एवं वाराणसी में चार-चार लोगो की मौत हुई है।

बयान के अनुसार आंधी-तूफान से जनपद अमेठी, चित्रकूट, अयोध्या, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर तथा जौनपुर में एक-एक, वाराणसी, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, बलिया, गोण्डा में दो- दो तथा कौशाम्बी व सीतापुर में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली एवं डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने प्रदेश में आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली तथा डूबने से हुई जनहानि, पशुहानि एवं मकान क्षति के दृष्टिगत राहत कार्य पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा मोचक निधि से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये तथा घायलों एवं पशुहानि होने पर प्रभावितों को नियमानुसार राहत राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।

Web Title: Uttar Pradesh 39 people died Thunderstorm and lightning Rs 4 lakh each kin dead lucknow police case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे