उत्तर प्रदेश में रेड जोन में 19 जिले, ऑरेंज जोन में 36 जिले और ग्रीन जोन में 20 जिले, यहां देखें पूरी लिस्ट

By निखिल वर्मा | Published: May 1, 2020 10:41 AM2020-05-01T10:41:11+5:302020-05-01T14:48:36+5:30

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 2200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 33 लोगों की मौत हुई है. देश में 130 जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है.

Uttar Pradesh, 18 red zone, 36 orange zone and 20 districts in green zone, see full list here | उत्तर प्रदेश में रेड जोन में 19 जिले, ऑरेंज जोन में 36 जिले और ग्रीन जोन में 20 जिले, यहां देखें पूरी लिस्ट

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsभारत में 130 जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है, इसमें दिल्ली और मुंबई महानगर शामिल हैं.भारत में अब तक कोरोना वायरस के 35 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं और 1147 लोगों की मौत हो चुकी है

केंद्र सरकार ने देश भर में रेड जोन जिलों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेड जोन से ग्रीन जोन में जिलों को घोषित करने के मानक में भी बदलाव किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदन की ओर से जारी पत्र के अनुसार अब 28 दिन की बजाय 21 दिन तक कोरोना वायरस से संक्रमित का नया केस नहीं आने पर  जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन में कर दिया जाएगा। 

रेड जोन में उन जिलों को शामिल किया गया है जहां 20 से ज्यादा मरीज है। ऑरेंज में यूपी के उन जिलों को शामिल किया गया है जहां 14 दिन से कोई नया कोरोना का केस नहीं मिला है। ग्रीन जोन में उन जिलों को शामिल किया गया है  जहां पहले कोरोना का मरीज मिल चुके हैं लेकिन पिछले 21 दिन में कोई नया केस नहीं आया हो। इसे जिले को ग्रीन जोन में माना जाएगा। 

उत्तर प्रदेश में 19 रेड जोन जिले

आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली

36 ऑरेन्ज जोन जिले

गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, बदायूं, संभल, औरेया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, काससंगज, सुलतानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशाम्बी

20 ग्रीन जोन जिले

बाराबंकी, खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फरूखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र और अमेठी.

देश में मृतकों की संख्या 1,147 हुई, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,043 हुई

देश में कोरोना वायरस के कारण 72 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही शुक्रवार को इससे मरने वाले लोगों की संख्या 1,147 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,043 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अब भी 25,007 लोग संक्रमित हैं जबकि 8,888 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया। कुल 35,043 संक्रमितों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

इस संक्रामक रोग से अब तक हुई 1,147 मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 459 लोगों ने जान गंवाई। इसके बाद गुजरात में 214, मध्य प्रदेश में 137, दिल्ली में 59, राजस्थान में 58, उत्तर प्रदेश में 39, पश्चिम बंगाल में 33 और आंध्र प्रदेश में 31 लोगों की मौत हुई। कोरोना वायरस से तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 26 लोगों की मौत हुई जबकि कर्नाटक में 21 लोगों की मौत हुई।

पंजाब में अभी तक 19 लोगों की मौत हुई है जबकि जम्मू कश्मीर में आठ, केरल में चार, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से बिहार में दो लोगों की जान गई जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

Web Title: Uttar Pradesh, 18 red zone, 36 orange zone and 20 districts in green zone, see full list here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे