Coronavirus: अमेरिका ने नागरिकों को भारत नहीं जाने की दी सलाह, ब्रिटेन ने भी 'रेड लिस्ट' में डाला

By विनीत कुमार | Published: April 20, 2021 07:37 AM2021-04-20T07:37:18+5:302021-04-20T07:41:11+5:30

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों ने दुनिया के दूसरे देशों की भी चिंता बढ़ा दी है। अमेरिका ने नागरिकों को भारत नहीं जाने की सलाह दी है। वहीं ब्रिटेन ने भी भारत से जाने वाले लोगों पर रोक लगाई है।

USA advisory to avoid travel to india amid surge in corona Britain adds India to red list for travel | Coronavirus: अमेरिका ने नागरिकों को भारत नहीं जाने की दी सलाह, ब्रिटेन ने भी 'रेड लिस्ट' में डाला

भारत में कोरोना के बढ़ते मामले (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने भारत यात्रा नहीं करने की सलाहसीडीसी के अनुसार वैक्सीन लेने के बावजूद भारत की यात्रा बहुत सुरक्षित नहींब्रिटेन ने भी गैर-ब्रितानी और आइरिश नागरिकों के भारत से ब्रिटेन जाने पर पाबंदी लगाई

भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी की है। अमेरिका ने कहा है कि कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए यात्रियों को भारत जाने से परहेज करना चाहिए। दूसरी ओर ब्रिटेन ने भी भारत को 'रेड लिस्ट' में डाल दिया है। 

अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार वैक्सीन  ले चुके लोगों पर भी खतरा बना हुआ है और वे इसे फैला सकते हैं। इसलिए ऐसे लोगों को भी भारत जाने से बचना चाहिए। सीडीसी के अनुसार अगर भारत जाना ही है तो पूरी तरह से वैक्सीन ले लेना चाहिए।


ब्रिटेन ने भारत को 'रेड लिस्ट' में डाला

ब्रिटेन ने भारत को उन देशों की 'रेड लिस्ट' में डाल दिया है। इसके तहत गैर-ब्रितानी और आइरिश नागरिकों के भारत से ब्रिटेन जाने पर पाबंदी रहेगी। साथ ही विदेश से लौटे ब्रिटिश लोगों के लिये होटल में 10 दिन तक क्वारंटीन में रहना अनिवार्य होगा। 

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने 'हाउस ऑफ कॉमन्स' में इस बात की पुष्टि की है। हैनकॉक ने कहा कि नए नियमों को हल्के में नहीं लिया जा रहा और शुक्रवार से इन्हें लागू कर दिया जाएगा। 

ब्रिटेन में कोरोना के भारतीय वैरिएंट के 103 मामले 

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के तथाकथित भारतीय स्वरूप से पीड़ित होने के 103 मामले सामने आए हैं। ये जानकारी मैट हैनकॉक की ओर से दी गई है। हैनकॉक ने कहा कि इनमें से अधिकतर मामले विदेश से लौटे यात्रियों से संबंधित हैं। 

उन्होंने कहा कि उस स्वरूप का विश्लेषण किया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नये स्वरूप के बड़े पैमाने पर इसका फैलना या इलाज और टीका तैयार करने में मुश्किल होना आदि चिंताजनक परिणाम तो नहीं है।

इससे कुछ घंटे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर अगले सप्ताह होने वाली प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की यात्रा रद्द करने की घोषणा की थी।   

Web Title: USA advisory to avoid travel to india amid surge in corona Britain adds India to red list for travel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे