अमेरिकी सांसदों की राष्ट्रपति बाइडन से अपील, रूस से रक्षा सौदे के लिए भारत पर न लगाएं प्रतिबंध

By विशाल कुमार | Published: October 27, 2021 03:03 PM2021-10-27T15:03:29+5:302021-10-27T15:13:00+5:30

रिपब्लिकन सीनेटर जॉन कॉर्नि और डेमोक्रेट सीनेटर मार्क वार्नर ने मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडन को पत्र लिखकर राष्ट्रीय सुरक्षा और व्यापक सहयोग के आधार पर प्रतिबंध से छूट देने की मांग की.

us-senators-urge-biden-avoid-india-sanctions-over-russian-deal | अमेरिकी सांसदों की राष्ट्रपति बाइडन से अपील, रूस से रक्षा सौदे के लिए भारत पर न लगाएं प्रतिबंध

अमेरिकी सांसदों की राष्ट्रपति बाइडन से अपील, रूस से रक्षा सौदे के लिए भारत पर न लगाएं प्रतिबंध

Highlights2018 में रूस से पांच एस-400 के लिए भारत ने सौदा किया था,अमेरिका ने पिछले साल तुर्की पर प्रतिबंध लगाया था.

नई दिल्ली: अमेरिका के दो सांसदों ने राष्ट्रपति जो बाइडन से अपील की है कि वह रूस से एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली खरीदने के लिए भारत पर कोई प्रतिबंध न लगाएं.  उन्होंने कहा कि प्रतिबंध लगाने से दोनों देशों के बीच बढ़ रहा सहयोग प्रभावित होगा.

ऐसी ही हवाई रक्षा प्रणाली खरीदने के लिए अमेरिका ने पिछले साल तुर्की पर प्रतिबंध लगाया था.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, रिपब्लिकन सीनेटर जॉन कॉर्नी और डेमोक्रेट सीनेटर मार्क वार्नर ने मंगलवार को बाइडन को पत्र लिखकर राष्ट्रीय सुरक्षा और व्यापक सहयोग के आधार पर प्रतिबंध से छूट देने की मांग की.

उन्होंने कहा कि उन्हें भारत के खिलाफ प्रतिबंध अधिनियम के माध्यम से अमेरिका के विरोधियों का मुकाबला (सीएएटीएसए) के तहत प्रतिबंध लगने की चिंता है जो अमेरिकी चुनावों में हस्तक्षेप करने, साइबर हैकिंग और यूक्रेन को धमकाने के लिए रूस को जवाबदेह ठहराने के लिए बनाया गया था.

बता दें कि, भारत ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ रक्षा के लिए सतह से हवा में मार करने वाली पांच मिसाइल प्रणालियों के लिए 2018 में रूस के साथ 5.5 बिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किया था.

भारत इसके लिए भुगतान कर चुका है और मिसाइल की पहली खेप इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.

Web Title: us-senators-urge-biden-avoid-india-sanctions-over-russian-deal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे