पुलवामा हमले को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया 'भयावह स्थिति', कहा- इस आतंकी हमले की पूरी रिपोर्ट देख रहा हूं

By पल्लवी कुमारी | Published: February 20, 2019 08:24 AM2019-02-20T08:24:13+5:302019-02-20T08:24:13+5:30

अमेरिका ने पाकिस्तान से इस बात की भी अपील की है कि वह अपने देश  से संचालित सभी आतंकवादी समूहों का समर्थन और उन्हें पनाह मुहैया कराना तुरंत बंद करे।

US President Donald Trump says Pulwama terror attack "horrible Situation" | पुलवामा हमले को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया 'भयावह स्थिति', कहा- इस आतंकी हमले की पूरी रिपोर्ट देख रहा हूं

पुलवामा हमले को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया 'भयावह स्थिति', कहा- इस आतंकी हमले की पूरी रिपोर्ट देख रहा हूं

Highlightsपुलवामा आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए हैं। आतंकी ने सीआरपीएफ की बस पर आत्मघाती हमला किया था। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले को भीषण कहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के द्वारा करवाये गए इस हमले की मैं पूरी रिपोर्ट देखूंगा और फिर एक बयान जारी करूंगा। पुलवामा आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। आतंकी ने सीआरपीएफ की बस पर आत्मघाती हमला किया था। 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो ने 19 फरवरी को कहा, भारत के प्रति अमेरिका का पूरा समर्थन है। रॉबर्ट पालाडिनो ने पाकिस्तान के लिए कहा, जो भी भारत में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले का जिम्मेदार है, उसे कड़ी सजा दी जाए। 

सही वक्त आने पर जवाब दूंगा- डोलान्ड ट्रंप 

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को डोनाल्ड ट्रंप ने कम करने की बात पर कहा, अगर दक्षिण एशिया के दोनों पड़ोसी साथ आएं तो बहुत अच्छा होगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैंने पुलवामा हमले की काफी रिपोर्ट और खबरें पढ़ी हैं। इस मामले पर सही वक्त आने पर मैं जवाब दूंगा। लेकिन इतना तो तय है कि ये एक भयावह स्थिति थी। हम जल्द ही इसपर बयान जारी करेंगे।

आतंकवादी हमले की तह तक पहुंचने में अमेरिका भारत के साथ

पप्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो ने कहा है कि भारत की सरकार से इस मसले पर हमारी काफी करीब से बात हो रही है। हम सिर्फ इस हमले की ओलचना ही नहीं करते बल्कि अमेरिका भारत को हर साथ देने के लिए खड़ा है। हम आतंकवादी हमले की तह तक पहुंचने में हम भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं । 

पाकिस्तान आतंकवाद को ना दे पनाह

अमेरिका ने पाकिस्तान से इस बात की भी अपील की है कि वह अपने देश  से संचालित सभी आतंकवादी समूहों का समर्थन और उन्हें पनाह मुहैया कराना तुरंत बंद करे।अमेरिका की ओर से प्रवक्ता ने कहा, हमने उनकी निंदा की है, पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी पनाहगाहों की हमने पहले भी निंदा की है और हमने उनको सैन्य सहयोग देना बंद कर दिया है। अमेरिका के राजदूत बुधवार से पांच दिनों तक यहां चलने वाले एयरो इंडिया कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उच्चस्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ आए हैं।

पुलवामा हमले पर देखें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने क्या कहा?

Web Title: US President Donald Trump says Pulwama terror attack "horrible Situation"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे