अमेरिका भारत के साथ रक्षा भागीदारी की साझी दृष्टि के प्रति कटिबद्ध : पेंटागन अधिकारी

By भाषा | Published: December 6, 2019 06:12 AM2019-12-06T06:12:04+5:302019-12-06T06:12:04+5:30

पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को सांसदों से कहा कि अमेरिका भारत के साथ बड़ी रक्षा साझेदारी की साझी दृष्टि के लिए कटिबद्ध है

US committed to common vision of defense partnership with India: Pentagon official | अमेरिका भारत के साथ रक्षा भागीदारी की साझी दृष्टि के प्रति कटिबद्ध : पेंटागन अधिकारी

अमेरिका भारत के साथ रक्षा भागीदारी की साझी दृष्टि के प्रति कटिबद्ध : पेंटागन अधिकारी

Highlightsवह इस महीने होने वाले '2+2' मंत्रीस्तरीय वार्ता के दौर को आगे बढ़ायेगा। भारत और अमेरिका 18 दिसंबर को वाशिंगटन में दूसरे दौर का '2+2' वार्ता करेंगे

पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को सांसदों से कहा कि अमेरिका भारत के साथ बड़ी रक्षा साझेदारी की साझी दृष्टि के लिए कटिबद्ध है और वह इस महीने होने वाले '2+2' मंत्रीस्तरीय वार्ता के दौर को आगे बढ़ायेगा। भारत और अमेरिका 18 दिसंबर को वाशिंगटन में दूसरे दौर का '2+2' वार्ता करेंगे

जिसमें दोनों देशों के विदेश एवं रक्षा मंत्री हिस्सा लेंगे। इस वार्ता का पहला दौर इस साल सितंबर में नयी दिल्ली में हुआ था। यह विशेष वार्ता ढांचा रक्षा, सुरक्षा और आतंकवाद निरोधक के मोर्चे पर दोनों देशों के बीच बढ़ती घनिष्ठता का द्योतक है।

नीतिगत मामलों से जुड़े रक्षा उपमंत्री जॉन सी रूड ने कहा, ‘‘ भारत के साथ हम बड़ी रक्षा साझेदारी के लिए कटिबद्ध हैं जिसे हम वाशिंगटन में 18 दिसंबर को '2+2' मंत्रीस्तरीय वार्ता में आगे बढ़ायेंगे।’’ 

Web Title: US committed to common vision of defense partnership with India: Pentagon official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे