यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्तूबर को, जानें परीक्षाओं का शेड्यूल

By एसके गुप्ता | Published: June 6, 2020 07:51 AM2020-06-06T07:51:45+5:302020-06-06T07:51:45+5:30

5 जून संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने लंबे इंतजार के बाद आज 2020 परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्तूबर को होगी. कोविड-19 संकट के चलते 31 मई को होने वाली यह परीक्षा पहले रद्द कर दी गई थी.

UPSC preliminary exam on October 4 know the schedule of examinations | यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्तूबर को, जानें परीक्षाओं का शेड्यूल

यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्तूबर को, जानें परीक्षाओं का शेड्यूल

Highlightsयूपीएससी के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्तूबर को होगी और मुख्य परीक्षाएं वर्ष-2021 में 8 जनवरी से शुरू होंगी और पांच दिन तक चलेंगी.यूपीएससी फॉरेस्ट सर्विस की मुख्य परीक्षाएं 28 फरवरी 2021 को होगी और दस दिन चलेंगी. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 के शेष इंटरव्यू 20 जुलाई से शुरू होंगे.

नई दिल्ली। 5 जून संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने लंबे इंतजार के बाद आज 2020 परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्तूबर को होगी. कोविड-19 संकट के चलते 31 मई को होने वाली यह परीक्षा पहले रद्द कर दी गई थी. अभ्यार्थी संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल देख सकते हैं. यूपीएससी के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्तूबर को होगी और मुख्य परीक्षाएं वर्ष-2021 में 8 जनवरी से शुरू होंगी और पांच दिन तक चलेंगी.

इसके अलावा यूपीएससी फॉरेस्ट सर्विस की मुख्य परीक्षाएं 28 फरवरी 2021 को होगी और दस दिन चलेंगी. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 के शेष इंटरव्यू 20 जुलाई से शुरू होंगे. देश में हर साल यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में अभ्यार्थी आवेदन करते हैं. ओएमआर शीट पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए इस साल 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यूपीएससी परीक्षा-2020 के तहत 796 रिक्त पद भरे जाने हैं.

सिविल सर्विसेज के साथ ही फॉरेस्ट सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा होगी. यह परीक्षा आमतौर पर मई माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाती है. इसके अलावा मुख्य परीक्षा जून में शुरू होती है. लेकिन कोविड-19 संकट को देखते हुए यूपीएससी ने इस बार पूर्व में जारी शेड्यूल रद्द कर दिया था और हाल ही में यह जानकारी दी थी कि जून माह के प्रथम सप्ताह में परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल जारी किया जाएगा.

परीक्षा शेड्यूल : यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा: 4 अक्तूबर -यूपीएससी मुख्य परीक्षा : 8 जनवरी 2021 -फॉरेस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा : 28 फरवरी 2021 -इंडियन इकोनॉमिक सर्विस परीक्षा/स्टैटिस्टीकल सर्विस परीक्षा: 16 अक्तूबर -कम्बाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा: 22 अक्तूबर 2020 - सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स परीक्षा: 20 दिसंबर 2020 -एनडीए/एनए परीक्षा: 6 सितंबर

सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों में- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के तौर आयोजित होती है. इसका आयोजन यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य सेवाओं के अधिकारियों के चयन के लिए करता है. आयोग ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में परीक्षा या भर्ती परीक्षाओं की अधिसूचना, आयोजन की तिथि और अवधि में बदलाव किया जा सकता है. नई तारीख घोषित करने का फैसला कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के कारण मौजूदा स्थिति पर समीक्षा के लिए आयोग द्वारा बुलाई गई बैठक में लिया गया.

Web Title: UPSC preliminary exam on October 4 know the schedule of examinations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे