UPSC civil services Marksheet 2019: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 की मार्कशीट जारी, upsc.gov.in पर करें डाउनलोड

By स्वाति सिंह | Published: October 19, 2020 01:43 PM2020-10-19T13:43:22+5:302020-10-19T13:43:22+5:30

आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट 4 अगस्त को जारी किया था और कहा था कि मार्क्स 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। लेकिन इसमें देरी हुई। इसके बाद यूपीएससी ने कहा था कि मार्क्स 7 सितंबर के बाद जारी किए जाएंगे। लेकिन कोर्ट में परीक्षा से जुड़े लंबित मामलों के चलते आयोग मार्क्स जारी नहीं कर पाया।

UPSC Civil Services Marksheet 2019: Marksheet of UPSC Civil Services Exam 2019 released, download at upsc.gov.in | UPSC civil services Marksheet 2019: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 की मार्कशीट जारी, upsc.gov.in पर करें डाउनलोड

सिविल सेवा परीक्षा 2019 की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।

Highlightsयूपीएससी 2019 की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए मार्कशीट जारी कर दी गई है। आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट 4 अगस्त को जारी किया था

नई दिल्ली: यूपीएससी 2019 की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए मार्कशीट जारी कर दी गई है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने यूपीएससी सिविल सेवा 2019 (UPSC Civil Services 2019) की मार्कशीट जारी कर दी है।

आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट 4 अगस्त को जारी किया था और कहा था कि मार्क्स 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। लेकिन इसमें देरी हुई। इसके बाद यूपीएससी ने कहा था कि मार्क्स 7 सितंबर के बाद जारी किए जाएंगे। लेकिन कोर्ट में परीक्षा से जुड़े लंबित मामलों के चलते आयोग मार्क्स जारी नहीं कर पाया।

UPSC Civil Services 2019 Marksheet: upsc.gov.in पर ऐसे करें चेक

आयोग ने मार्कशीट यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जारी की है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार अपना स्कोर जानना चाहते हैं, वे इसी ऑफिशियल साइट पर मार्क्स चेक कर सकते हैं। इससे पहले मार्कशीट 7 सितंबर, 2020 को जारी होनी थी।

ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

-सिविल सेवा परीक्षा 2019 की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद इन स्टेप्स को फॉलो करें।1। होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2019 मार्कशीट (UPSC Civil Services 2019 Marksheet) लिंक पर क्लिक करें।
2-अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। उस पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
3- अब आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
4-मार्कशीट चेक कर डाउनलोड कर लें। आवश्यकता के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Web Title: UPSC Civil Services Marksheet 2019: Marksheet of UPSC Civil Services Exam 2019 released, download at upsc.gov.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे