जेल में बंद डॉ. कफील खान ने लिखा PM मोदी को लेटर, कहा- मेरे पास Coronavirus से लड़ने का 'रोड मैप'

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 27, 2020 03:58 PM2020-03-27T15:58:02+5:302020-03-27T15:58:02+5:30

कफील खान ने इसके साथ ही पीएम से उनकी रिहाई का आदेश देने का भी अपील की है, ताकि वह कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश की सेवा कर सकें।

UP’s detained Dr Kafeel Khan wrote to PM to let him help India fighting coronavirus | जेल में बंद डॉ. कफील खान ने लिखा PM मोदी को लेटर, कहा- मेरे पास Coronavirus से लड़ने का 'रोड मैप'

जेल में बंद डॉ. कफील खान ने लिखा PM मोदी को लेटर, कहा- मेरे पास Coronavirus से लड़ने का 'रोड मैप'

HighlightsCAA विरोध प्रदर्शन के दौरान कफील खान को किया गया था गिरफ्तार।कथित रूप से भड़काऊ बयान देने का लगा है आरोप।

यूपी स्थित गोरखपुर के निलंबित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कफील खान इन दिनों मथुरा जेल में बंद हैं। उन्हें नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया था। अब कफील खान ने जेल से ही पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए रोम मैप की पेशकश की गई है।

लेटर में लिखी ये बात: इस पत्र में कफील खान ने लिखा, "सर, चिकित्सा क्षेत्र में अपने 20 वर्षों के अनुभव और उन 103 से अधिक मुफ्त चिकित्सा शिविरों के साथ जो मैंने बीआरडी ऑक्सीजन त्रासदी के बाद जेल से बाहर किए थे, मुझे लगता है कि मैं इस बीमारी को रोकने में कुछ मदद कर सकता हूं।"

पीएम मोदी से रिहाई की अपील: कफील खान ने इसके साथ ही पीएम से उनकी रिहाई का आदेश देने का भी अपील की है, ताकि वह कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश की सेवा कर सकें।

स्पेशल टास्क फोर्स ने किया था गिरफ्तार: कफील खान ने 12 दिसंबर 2019 को CAA के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें बीते महीने यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

साल 2017 में किया गया था सस्पेंड: डॉ. खान को साल 2017 में बीआरडी में ऑक्सीजन की आपूर्ति में व्यवधान के चलते बच्चों की मौत के बाद सस्पेंड कर दिय गया था। हालांकि बाद में उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया था।

Web Title: UP’s detained Dr Kafeel Khan wrote to PM to let him help India fighting coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे