UPPSC Prelims 2021: 24 अक्टूबर को प्रीलिम्स परीक्षा, कोविड महामारी के कारण स्थगित हुआ था...

By वैशाली कुमारी | Published: June 11, 2021 06:28 PM2021-06-11T18:28:08+5:302021-06-11T18:28:08+5:30

लोक सेवा आयोग ने कहा है कि UPPSC प्रीलिम्स परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा पहले  जून में तय की गई थी लेकिन बाद में COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया। 

UPPSC Prelims 2021 conducts prelims exam on October 24 covid coronavirus lucknow | UPPSC Prelims 2021: 24 अक्टूबर को प्रीलिम्स परीक्षा, कोविड महामारी के कारण स्थगित हुआ था...

आयोग ने COVID-19 महामारी के कारण कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।

Highlightsप्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कैंडिडेट के लिए मेन्स परीक्षा 28 जनवरी 2022 से शुरू होगी। आयोग ने COVID-19 महामारी के कारण कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। यूपीएससी (UPPSC) ने भी सिविल सेवा परीक्षा को 10 अक्टूबर तक के लिए रीशेड्यूल किया है।

नई दिल्ली: लोक सेवा आयोग UPPSC ने कहा है कि UPPSC प्रीलिम्स परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा पहले जून में तय की गई थी लेकिन बाद में COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया। सहायक वन संरक्षक/क्षेत्र वन अधिकारी प्रीलिम्स परीक्षा-2021 भी इसी दिन आयोजित की जाएगी।

प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कैंडिडेट के लिए मेन्स परीक्षा 28 जनवरी 2022 से शुरू होगी। सहायक वन संरक्षक/क्षेत्र वन अधिकारी के चयन के लिए मुख्य परीक्षा 7 मार्च, 2022 से शुरू होगी। यूपीएससी (UPPSC) ने भी सिविल सेवा परीक्षा को 10 अक्टूबर तक के लिए रीशेड्यूल किया है।

आयोग ने COVID-19 महामारी के कारण कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। आयोग ने पहले स्थगित कर दी गई उन सभी परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। राज्य कृषि सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 1 अगस्त को होगी और मुख्य परीक्षा 26 नवंबर से शुरू होगी।

सरकारी डिग्री कॉलेजों में लेक्चरर के चयन के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट 3 अप्रैल, 2022 को आयोजित किया जाएगा।सरकारी इंटर कॉलेज में लेक्चरर के चयन के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 19 सितंबर को और मुख्य परीक्षा 19 दिसंबर को होगी।

इसके साथ ही स्टाफ नर्स परीक्षा 3 अक्टूबर को होगी। रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर चयन के लिए परीक्षा 5 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट 10 अप्रैल, 2022 को होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

Web Title: UPPSC Prelims 2021 conducts prelims exam on October 24 covid coronavirus lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे