UPPCS परीक्षाः हिंदी की परीक्षा रद्द, जल्‍द घोषित होगी अगली तारीख

By स्वाति सिंह | Published: June 19, 2018 05:17 PM2018-06-19T17:17:49+5:302018-06-19T17:17:49+5:30

आयोग का कहना है कि यह फैसला परीक्षा केंद्र पर गलत पेपर बांटने की वजह से लिया गया है।

UPPSC Mains General Hindi and Essay Exam 2017 Cancelled, after question paper mix up | UPPCS परीक्षाः हिंदी की परीक्षा रद्द, जल्‍द घोषित होगी अगली तारीख

UPPCS परीक्षाः हिंदी की परीक्षा रद्द, जल्‍द घोषित होगी अगली तारीख

लखनऊ, 19 जून: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मंगलवार को होने वाले हिंदी परीक्षा का पेपर रद्द कर किया है। आयोग का कहना है कि यह फैसला परीक्षा केंद्र पर गलत पेपर बांटने की वजह से लिया गया है। गौरतलब है कि इलाहाबाद में एक परीक्षा केंद्र पर हिंदी के पेपर की जगह पर निबंध का पेपर बांट दिया गया था। इसके बाद ही वहां के छात्रों ने इसका जमकर विरोध किया था। 

छात्रों ने आरोप लगाया है कि आयोग ने उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। इसके साथ ही आयोग ने कहा है कि रद्द हुए पेपर के रि-एग्जाम की तारीख वह जल्दी है घोषित करेंगे। इसके साथ ही अन्य परीक्षाओं का आयोजन पहले से तय डेट शीट के आधार पर ही होगा।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सेना का ऑपरेशन ऑलआउट शुरू, बांदीपोरा में 4 आतंकी ढेर 

अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बीते गुरुवार को 18 जून को होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने प्रारंभिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को भी रद्द कर दिया था। न्यायमूर्ति यू यू ललित और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की अवकाशकालीन पीठ ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ यूपीपीएससी की अपील को स्वीकार कर लिया। पीठ ने कुछ छात्रों द्वारा दायर अर्जियों को खारिज कर दिया जिनमें मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने की मांग की गई थी और कहा गया था कि यूपीपीएससी ने उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों ने चली ये खतरनाक चाल, बुलेट प्रूफ जैकट भी नहीं आएगी सुरक्षाबलों के काम

पीठ ने कहा था 'हम यूपीपीएससी की अपील को मंजूर करते हैं और उच्च न्यायालय के आदेश को रद्द करते हैं। मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिकाएं खारिज की जाती हैं।'

Web Title: UPPSC Mains General Hindi and Essay Exam 2017 Cancelled, after question paper mix up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे