यूपी पीएससी पेपर लीक मामला 2018: परीक्षा नियंत्रक की मोबाइल से खुलेगा राज, 10 भर्तियों की परीक्षाएं स्थगित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 1, 2019 10:21 AM2019-06-01T10:21:23+5:302019-06-01T10:25:39+5:30

28 मई को एसटीएफ ने यूपीपीएससी के एलटी ग्रेड का पेपर आउट कराने के आरोप में कोलकाता के प्रिंटिंग प्रेस के मालिक कौशिक कुमार कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा। उसके बाद कौशिक के बयान के आधार पर लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार समेत 9 के खिलाफ FIR दर्ज की गई।

UPPSC 2018: Examination Controller Anjulata Katiyar arrested in Paper Leak case 10 recruitment examinations postponed | यूपी पीएससी पेपर लीक मामला 2018: परीक्षा नियंत्रक की मोबाइल से खुलेगा राज, 10 भर्तियों की परीक्षाएं स्थगित

यूपी पीएससी पेपर लीक मामला 2018: परीक्षा नियंत्रक की मोबाइल से खुलेगा राज, 10 भर्तियों की परीक्षाएं स्थगित

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की परीक्षा नियंत्रक अंजूलता कटियार को साल 2018 में आयोजित यूपी पीसीएस की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। हालांकि इस मामले में उनकी संलिप्तता का अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने उनके घर में कमीशन के 10 लाख रुपये के लिए छापेमारी की थी। पुलिस ने अंजूलता के मोबाइल और लैपटॉप को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि मोबाइल और लैपटॉप के फॉरेंसिक जांच से इसका खुलासा हो सकता है। परीक्षा नियंत्रक की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा ने सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2018 सहित जुलाई से दिसंबर के बीच प्रस्तावित आठ अन्य भर्ती परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है। 

जानिए क्या है पूरा ममला

बता दें कि 28 मई को एसटीएफ ने यूपीपीएससी के एलटी ग्रेड का पेपर आउट कराने के आरोप में कोलकाता के प्रिंटिंग प्रेस के मालिक कौशिक कुमार कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा। उसके बाद कौशिक के बयान के आधार पर लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार समेत 9 के खिलाफ FIR दर्ज की गई। एसटीएफ ने परीक्षा नियंत्रक पर 10 लाख रुपये कमीशन लेने के आरोप में उनके घर पर छापेमारी की और अंजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने उनका मोबाइल, लैपटाप और कागजात जब्त किए थे।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले की जांच कर रहे सीओ अनिल राय ने बताया कि अंजूलता कटियार की चैटिंग से साफ हो गया कि उनकी मंशा ठीक नहीं थी। उन्होंने बताया कि दूसरा यह कि डिफाल्टर प्रिंटिंग प्रेस के मालिक कौशिश से उनकी क्यों लगातार बात होती रही। पुलिस ने उनका मोबाइल जब्त किया है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से उसका बैकअप लिया जाएगा ताकि पुरानी चैटिंग की डिटेल पता चल सके। इसके अलावा उनके बैंक खाते की भी जांच की जाएगी। 

Web Title: UPPSC 2018: Examination Controller Anjulata Katiyar arrested in Paper Leak case 10 recruitment examinations postponed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे