साधु-संतों के पेंशन पर सीएम योगी का ऐलान, उत्तर प्रदेश के हर निराश्रितों को पेंशन

By पल्लवी कुमारी | Published: January 21, 2019 01:52 PM2019-01-21T13:52:31+5:302019-01-21T13:53:16+5:30

योगी आदित्यनथ ने कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रदेश का कोई भी निराश्रित व्यक्ति पेंशन से अछूता ना रह जाए। इसके लिए यूपी सरकार बड़े पैमाने पर कैम्पेन करने जा रही है। 

UP Yogi Adityanath says state govt has decided all destitute persons to get a pension | साधु-संतों के पेंशन पर सीएम योगी का ऐलान, उत्तर प्रदेश के हर निराश्रितों को पेंशन

साधु-संतों के पेंशन पर सीएम योगी का ऐलान, उत्तर प्रदेश के हर निराश्रितों को पेंशन

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ऐलान किया है कि निराश्रितों यानी महिलाएं और दिव्यांग सहित जो लोग पेंशन की पात्रता रखते हैं उन्हें वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन और विधवा पेंशन के तहत पेंशन दी जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि साधुओं को भी पेंशन दी जाएगी। इसके साथ पूरे प्रदेश में 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, राज्य की सरकार ने फैसला लिया है कि सभी निराश्रित व्यक्ति( महिला और दिव्यांग) जिनको पहले से 400 रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा था उनकी जगह अब 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दिया जाएगा। 


योगी आदित्यनथ ने कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रदेश का कोई भी निराश्रित व्यक्ति पेंशन से अछूता ना रह जाए। इसके लिए यूपी सरकार बड़े पैमाने पर कैम्पेन करने जा रही है। 

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार (21 जनवरी) को बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटी सेंटर में दीप प्रज्ज्वलित कर तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन का शुभारंभ किया। 

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह पहला अवसर है जब प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन उत्तर प्रदेश में हो रहा है। जब इस आयोजन की 2003 में अटल जी ने शुरुआत की थी तब यह एक दिवसीय कार्यक्रम था। लेकिन इस बार इस आयोजन को तीन दिवसीय किया जा रहा है। भारत के सबसे ज्यादा युवा उत्तर प्रदेश में हैं। सीएम योगी ने कहा कि यहां से आप सभी को मानवता के सबसे बड़े समागम कुम्भ में जाने का भी मौका मिलेगा। उसके बाद गणतन्त्र दिवस पर समृद्ध भारत की तस्वीर देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन पूरे भारत को एक साथ जोड़ने का अवसर देगा। 

English summary :
The Government of Yogi Adityanath of Uttar Pradesh has announced that those who are entitled to pension, including dependents, women and Divyang, will be given pension under Old Age Pension, Divyanjan Pension and Widow Pension.


Web Title: UP Yogi Adityanath says state govt has decided all destitute persons to get a pension

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे