महात्मा गांधी और राखी सावंत पर यूपी विधानसभा अध्यक्ष के बयान का वीडियो वायरल, ट्वीट कर दी सफाई

By भाषा | Published: September 20, 2021 10:01 AM2021-09-20T10:01:29+5:302021-09-20T10:11:29+5:30

हृदय नारायण दीक्षित ने अपने भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रविवार देर रात ट्वीट कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके भाषण को वास्तविक संदर्भ में ही लेना चाहिए।

UP Speaker talks about Mahatma Gandhi and Rakhi Sawant, video goes viral | महात्मा गांधी और राखी सावंत पर यूपी विधानसभा अध्यक्ष के बयान का वीडियो वायरल, ट्वीट कर दी सफाई

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के भाषण का वीडियो वायरल (फाइल फोटो)

Highlightsउन्नाव के बांगरमऊ में हाल में आयोजित भाजपा के 'प्रबुद्ध सम्मेलन' में दिए गए भाषण का वीडियो वायरल।हृदय नारायण दीक्षित ने कहा था- 'कम कपड़े पहनने से कोई महान बन जाता, तो राखी सांवत गांधी से भी महान बन गई होतीं'।इस भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद हृदय नारायण दीक्षित ने ट्वीट कर सफाई दी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने रविवार को कहा कि अगर कोई केवल कम कपड़े पहनने से महान बन जाता, तो बॉलीवुड कलाकार ‘‘राखी सांवत महात्मा गांधी से भी महान बन गई होतीं’’। इस बयान को लेकर आलोचना होने के बाद दीक्षित ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर स्पष्टीकरण दिया।

दीक्षित ने उन्नाव के बांगरमऊ में हाल में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 'प्रबुद्ध सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कहा, "मेरा मानना है कि किसी विषय पर किताब लिखने-पढ़ने से कोई व्यक्ति प्रबुद्ध नहीं हो जाता। अगर ऐसा होता तो मैंने कम से कम 6,000 पुस्तकें पढ़ी हैं। मगर मैं इतने वर्षों में प्रबुद्ध व्यक्ति नहीं बन पाया। गांधी जी कम कपड़े पहनते थे, वह सिर्फ एक धोती लपेटते थे और देश उन्हें बापू कहता था। अगर कोई व्यक्ति कम कपड़े पहन कर बड़ा बन सकता है, तो राखी सावंत महात्मा गांधी से बड़ी हो जाती।"

इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दीक्षित ने रविवार देर रात ट्वीट कर सफाई दी। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा "सोशल मीडिया पर कुछ मित्र मेरे भाषण के एक वीडियो अंश को अन्यथा अर्थों के संकेत के साथ प्रसारित कर रहे हैं। वास्तव में यह उन्नाव के प्रबुद्ध सम्मेलन में मेरे भाषण का अंश है, जिसमें सम्मेलन संचालक ने मेरा परिचय देते हुए मुझे प्रबुद्ध लेखक बताया था।"

उन्होंने कहा "मैंने इसी बिंदु से बात आगे बढ़ते हुए कहा था कि कुछ पुस्तकों और लेखों के लिखने से ही कोई प्रबुद्ध नहीं हो जाता। महात्मा गांधी कम कपड़े पहनते थे। देश ने उन्हें 'बापू' कहा, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं राखी सावंत भी गांधी जी हो जाएंगी।" दीक्षित ने एक अन्य ट्वीट में कहा "मित्रगण मेरे भाषण को वास्तविक संदर्भ में ही ग्रहण करने की कृपा करें।"

Web Title: UP Speaker talks about Mahatma Gandhi and Rakhi Sawant, video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे