यूपी के शामली में जीआरपी की गुंडागर्दी, न्यूज कवर कर रहे पत्रकार को पीटा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 12, 2019 10:10 AM2019-06-12T10:10:17+5:302019-06-12T16:02:38+5:30

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पत्रकार का आरोप है कि उसे लॉकअप में बंद कर पीटा गया और एक पुलिसवाले ने उसके मुंह में पेशाब भी किया।

up reporter thrashed by grp in shamli for probing train derailment | यूपी के शामली में जीआरपी की गुंडागर्दी, न्यूज कवर कर रहे पत्रकार को पीटा

यूपी के शामली में जीआरपी की गुंडागर्दी, न्यूज कवर कर रहे पत्रकार को पीटा

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में जीआरपी द्वारा एक पत्रकार को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी ने उतरने की न्यूज कवर करने गए पत्रकार से पहले पुलिसवालों ने मारपीट की और उसका कैमरा जमीन पर गिरा गिया।  समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पत्रकार का आरोप है कि उसे लॉकअप में बंद कर पीटा गया और एक पुलिसवाले ने उसके मुंह में पेशाब भी किया।

पत्रकार की पिटाई करने और उसे थाने के लाकअप में रखने के मामले में जीआरपी के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जीआरपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पत्रकार को बुधवार सुबह लगभग सात बजे रिहा कर दिया गया।

उत्तर प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शामली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय के हवाले से बताया कि समाचार चैनल के पत्रकार अमित शर्मा से जुडी घटना में अधिकारियों ने कार्रवाई की है। शामली जीआरपी के एसएचओ राकेश कुमार और एक कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे प्रकरणों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हिरासत में लिये गये पत्रकार को रिहा करने के आदेश दे दिये गये हैं।

कल देर रात एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पत्रकार को सादी वर्दी पहने जीआरपी पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर लगातार थप्पड और घूसे मारते देखा गया । उसके बाद पत्रकार को लाकअप में रखा गया। सहारनपुर के क्षेत्राधिकारी जीआरपी राम लखन मिश्र ने बताया कि पत्रकार शामली में एक मालगाडी के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद उस घटना को कवर करने गया था। उसी समय उसकी जीआरपी कर्मियों से कहासुनी हो गयी।

बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट किया कि हमें एक वीडियो देखने को मिला है, जिसमें एक पत्रकार को पीटा जा रहा है और लाकअप में रखा गया है। डीजीपी ओ पी सिंह ने शामली जीआरपी एसएचओ राकेश कुमार और कांस्टेबल संजय पवार को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिये हैं। नागरिकों के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों को कड़ा दंड दिया जाएगा।

Web Title: up reporter thrashed by grp in shamli for probing train derailment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे