Up Politics: यूपी में ही रहेंगे 'बाबा', योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2027 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी भाजपा, भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिया हिंट

By धीरज मिश्रा | Updated: July 17, 2024 18:54 IST2024-07-17T18:23:30+5:302024-07-17T18:54:00+5:30

Up Politics: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्या इस्तीफा देंगे। इस सवाल ने यूपी की राजनीति को गर्म कर दिया है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर जंग छिड़ गई है।

UP Politics yogi adityanath keshav prasad maurya Bhupendra Singh Chaudhary | Up Politics: यूपी में ही रहेंगे 'बाबा', योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2027 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी भाजपा, भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिया हिंट

फाइल फोटो

Highlightsयूपी में सीएम बनें रहेंगे योगी आदित्यनाथ मोदी से मुलाकात के बाद भूपेंद्र सिंह ने कहा, हार की जिम्मेदारी ली 2027 का चुनाव योगी के नेृतत्व में ही लड़ेगी भाजपा

Up Politics: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्या इस्तीफा देंगे। इस सवाल ने यूपी की राजनीति को गर्म कर दिया है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर जंग छिड़ गई है। दरअसल, जब से यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या दिल्ली पहुंचे। तब से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। इधर, यूपी के सीएम ने बुधवार को राज्यपाल से मिलने का वक्त लिया।

दूसरी तरफ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे। इन सबके बीच योगी आदित्यनाथ को लेकर विपक्ष भी दावा करने लगा कि उनकी कुर्सी जाने वाली है। लेकिन, पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने साफ कर दिया है कि यूपी से बाबा यानि की योगी आदित्यनाथ कहीं नहीं जा रहे हैं, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही बीजेपी उत्तर प्रदेश में 2027 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि पीएम से मिलकर यूपी में लोकसभा चुनाव में हुई हार की जिम्मेदारी ली गई है। हालांकि, इन सबके बीच योगी आदित्यनाथ के फैंस ने राहत की सांस जरूर ली होगी। लेकिन, सबकी नजर अब मुख्यमंत्री और राज्यपाल की मुलाकात पर टिकी है। खबरों के अनुसार, विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा हुई है। 

डिप्टी सीएम क्या बोले

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है,भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहरायेगी। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मज़बूत संगठन और सरकार है। सपा का पीडीए धोखा है।

यूपी के पूर्व सीएम क्या बोले

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा में एक-दूसरे को कमतर दिखाने के लिए कठपुतली का खेल खेला जा रहा है। सबकी डोरी अलग-अलग हाथों में है। भाजपा में पर्दे के पीछे की लड़ाई सरेआम हो गयी है। इंजन ही नहीं अब तो डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं।

Web Title: UP Politics yogi adityanath keshav prasad maurya Bhupendra Singh Chaudhary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे