UP Police Gallery: प्रयागराज पहुंच सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया पुलिस गैलरी का निरीक्षण?, यूपी पुलिस की सराहना
By सतीश कुमार सिंह | Published: January 20, 2025 10:29 AM2025-01-20T10:29:06+5:302025-01-20T10:36:02+5:30
UP Police Gallery: पिछले साढ़े सात वर्षों में यूपी पुलिस ने प्रदेश से माफियाओं, अपराधियों और भ्रष्ट तत्वों का सफाया कर दिया है।

UP Police Gallery
UP Police Gallery: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पुलिस गैलरी का निरीक्षण किया। कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनकी परिचालन उत्कृष्टता और प्रभावशीलता के लिए यूपी पुलिस की सराहना की। उन्होंने कहा कि गैलरी पिछले साढ़े सात वर्षों में यूपी पुलिस द्वारा निर्धारित मानकों को दर्शाती है। उत्तर प्रदेश ने अब कानून और व्यवस्था स्थापित की है। माफियाओं और अपराधियों की कमर तोड़ दी है। पुलिस द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए धन्यवाद दिया। पिछले साढ़े सात वर्षों में यूपी पुलिस ने प्रदेश से माफियाओं, अपराधियों और भ्रष्ट तत्वों का सफाया कर दिया है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में स्थापित पुलिस गैलरी का निरीक्षण किया और @Uppolice की कार्यप्रणाली व सक्रियता की प्रशंसा की।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) January 19, 2025
इस अवसर पर महाराज जी ने नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन पर भी जोर दिया है। pic.twitter.com/GasmVXJGYe
राज्य की शून्य-सहिष्णुता नीति को यूपी पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक लागू किया गया, जिसने इसे हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने प्रभावी दृष्टिकोण से यूपी पुलिस ने अन्य राज्यों की सेनाओं के लिए एक मिसाल कायम की। उन्होंने सार्वजनिक सुरक्षा के हर पहलू पर विचार करते हुए सुरक्षा बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीकी तरीकों को अपनाया।
सीएम ने आगे कहा कि महाकुंभ के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना एक बड़ा काम है, जिसे यूपी पुलिस पूरी तत्परता से संभाल रही है। उन्होंने नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन पर भी प्रकाश डाला। पुलिस गैलरी को 13 खंडों में विभाजित किया गया है, जो यूपी पुलिस की सक्रिय भूमिका और दक्षता को प्रदर्शित करता है।
महाकुंभ के लिए किए गए सुरक्षा इंतजामों पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि ड्रोन, सीसीटीवी और अन्य सुरक्षा उपकरणों जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग कैसे किया जा रहा है। पहला खंड राज्य की पुलिस कॉल सेवा यूपी 112 पर प्रकाश डालता है, जो आपात स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया देती है।
दूसरा खंड अपराध पर केंद्रित है, जबकि तीसरा एक आधुनिक पुलिस स्टेशन दिखाता है। पुलिस गैलरी का चौथा खंड अस्पताल सुविधाओं को प्रदर्शित करता है, जबकि पांचवां खंड फोरेंसिक प्रयोगशाला को प्रदर्शित करता है। अन्य अनुभागों में अभियोजन, अदालतें, जेल, विशेष प्रशिक्षण, पीएसी, एसडीआरएफ, एसटीएफ, जीआरपी, एटीएस और 1090 सेवाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की। अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने घटना के बाद फोन पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से बात की।
अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ मेले में घरेलू एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के कारण सेक्टर 19 में 18 टेंट जलकर खाक हो गए। सरकार ने एक बयान में कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कुंभ मेला के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों को लगाया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि महाकुंभ का एक ही संदेश है कि एकता से ही यह देश अखंड रहेगा। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान की तैयारियों की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह टिप्पणी की। आदित्यनाथ ने कहा, “देश और दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में आ रहे हैं। विदेशी श्रद्धालु भी संगम में स्नान कर अभिभूत नजर आ रहे हैं।
यूरोप से जुड़े कुछ पर्यटक मिलने आए थे और प्रयागराज की महिमा का जिस भाव से गान कर रहे थे, वह अभिभूत करने वाला है।” उन्होंने कहा कि ये पर्यटक हिंदी नहीं जानते, संस्कृत नहीं जानते, लेकिन हिंदी की चौपाई, संस्कृत के मंत्रों, अवधी की चौपाइयों, सनातन धर्म से जुड़े स्त्रोत और मंत्रों को सस्वर गा रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मां गंगा और यहां के धामों के प्रति एक श्रद्धा का भाव उनमें देखने को मिल रहा था। आदित्यनाथ ने कहा, “महाकुंभ के लिए प्रधानमंत्री जी ने जो विजन दिया है उसको स्थानीय स्तर पर लागू करने के लिए सभी लोग पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के मुख्य स्नान संपन्न हो चुके हैं और अब मौनी अमावस्या 29 जनवरी और बसंत पंचमी तीन फरवरी को दो बड़े महास्नान होने हैं।” उन्होंने कहा कि सात हजार से अधिक संस्थाएं अब तक यहां पर आ चुकी हैं और आज पूरे महाकुंभ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्नानार्थियों और यहां रह रहे कल्पवासियों के साथ ही अन्य संस्थाओं से जुड़े लोगों की पूरी संख्या देखेंगे तो लगभग एक करोड़ से अधिक लोग यहां मौजूद हैं। उन्होंने कहा, “इन्हीं सब व्यवस्थाओं को देखने के लिए मैंने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को यहां भेजा था।
मुझे पूरा विश्वास है कि भगवान प्रयागराज और मां गंगा की कृपा से हम लोग यहां पर इन दोनों स्नानों को सकुशल संपन्न करने में सफल होंगे।” आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।
उन्होंने कहा, “कई राज्यों के राज्यपाल व मुख्यमंत्री लगातार यहां आ रहे हैं। उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति भी लगातार यहां आकर स्नान कर रहे हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा, “मकर संक्रांति और पौष पूर्णिमा के दिन हमें यह सौभाग्य नहीं मिल सका कि हम भी यहां स्नान कर सकें, क्योंकि हम लोगों ने खुद को प्रतिबंधित कर रखा था। केवल संतों और श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा थी।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में शंकराचार्यों और संत महात्माओं से भेंट कर उनका हालचाल जाना और उनके लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के कुशल संचालन के लिए शंकराचार्यों और संतों की भूमिका की सराहना भी की।
मुख्यमंत्री सबसे पहले सेक्टर-नौ में स्थित गुरुशरणानंद जी के आश्रम गए और उनसे भेंट की। इसके बाद वह आचार्यबाड़ा के अध्यक्ष और मंत्री से मिले। योगी आदित्यनाथ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के शिविर गए जहां उन्होंने महाकुंभ में आने के लिए शंकराचार्य का आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने शारदा द्वारका पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती के शिविर में जाकर उनसे भी भेंट की।