चोरी का केस सुलझाने के लिए यूपी पुलिस ने भैंस को चुनने दिया अपना मालिक, जानें पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Published: October 13, 2020 03:24 PM2020-10-13T15:24:56+5:302020-10-13T15:24:56+5:30

कन्नौज में वीरेंद्र नाम के शख्स ने धर्मेंद्र नाम के शख्स पर भैंस चुराकर उसे बेचने का आरोप लगाया। इसके बाद यूपी पुलिस ने इस मामले का इस नायाब तरीके से समाधान किया।

UP Police allows buffalo to choose its owner to solve the theft case, know the whole matter | चोरी का केस सुलझाने के लिए यूपी पुलिस ने भैंस को चुनने दिया अपना मालिक, जानें पूरा मामला

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsमामले की जांच करने पहुंची पुलिस के सामने दोनों पक्ष भैंस अपना बता रहे थे।धर्मेंद्र इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं था कि उसने वीरेंद्र के भैंस की चोरी की है।इसके बाद भैंस को थाने लाकर पुलिस ने दोनों से आवाज लगाने के लिए कहा, जिसके आधार पर मामला निपटाया गया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक बेहद दिलचस्प खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां एक भैंस चोरी का मामला सामने आया, जिसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस जांच के लिए गांव पहुंची। 

टाइम्स नाऊ रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए भैंस को अपना अपना मालिक चुनने दिया। दरअसल, कन्नौज में वीरेंद्र नाम के शख्स ने धर्मेंद्र नाम के शख्स पर भैंस चुराकर उसे बेचने का आरोप लगाया।

इसके बाद इस मामले की जांच करने पहुंची पुलिस के सामने दोनों पक्ष भैंस अपना बता रहे थे। धर्मेंद्र इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं था कि उसने वीरेंद्र के भैंस की चोरी की है। वहीं, वीरेंद्र यह मानने को तैयार नहीं था कि भैंस धर्मेंद्र की है। 

ऐसे में पुलिस ने बीच का रास्ता निकालने का फैसला किया। पुलिस ने दोनों शख्स को एक-एक कर भैंस को आवाज लगाने के लिए कहा तो भैंस ने वीरेंद्र की आवाज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी बल्कि भैंस ने धर्मेंद्र की आवाज पर प्रतिक्रिया दी।

इसके बाद पुलिस ने कहा कि साफ है कि भैंस ने धर्मेंद्र को ही अपना मालिक चुन लिया है। इस तरह भैंस वीरेंद्र की नहीं बल्कि धर्मेंद्र की हो गई। इस मामले में धर्मेंद्र ने दावा किया कि वह निर्दोष था और कहा कि भैंस उसी की थी। 

धर्मेंद्र ने कहा कि उसने भैंस को 19,000 रुपये में किसी के पास बेच दिया था। मामले को निपटाने के लिए, एसएसआई ने भैंस को पुलिस स्टेशन लाया और दोनों व्यक्तियों को इसे बुलाने के लिए कहा। भैंस ने धर्मेंद्र की कॉल का जवाब दिया और वीरेंद्र पर कोई ध्यान नहीं दिया।

मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस मामले को सुलाझने के लिए थाने में तैनात एसएसआई ने बाकी अधिकारियों को यह आईडिया सुझाया, जिसके बाद इसी के आधार पर मामला निपटाया गया।

Web Title: UP Police allows buffalo to choose its owner to solve the theft case, know the whole matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे