यूपी निकाय चुनाव: सीएम योगी बोले- 'यूपी किसी की बपौती नहीं है, प्रदेश में गुंडे-माफिया-पट्टी लटकाकर चल रहे हैं'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 1, 2023 08:18 PM2023-05-01T20:18:09+5:302023-05-01T20:19:25+5:30

यूपी में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 4 मई को होना है। प्रदेश में दो चरण में निकाय चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित 9 मंडलों में 4 मई को मतदान होगा। सोमवार को सीएम योगी ने चार रैलियां की।

Up Nikay Chunav 2023 Yogi Adityanath held rallies in Moradabad, Varanasi, Jaunpur and Pratapgarh | यूपी निकाय चुनाव: सीएम योगी बोले- 'यूपी किसी की बपौती नहीं है, प्रदेश में गुंडे-माफिया-पट्टी लटकाकर चल रहे हैं'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों को लेकर चुनाव प्रचार तेजसोमवार को सीएम योगी ने चार रैलियां कीकहा- प्रदेश में गुंडे-माफिया-पट्टी लटकाकर चल रहे हैं

Up Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं।  चुनाव प्रचार के छठवें दिन सोमवार को सीएम योगी ने चार रैलियां की। योगी सबसे पहले मुरादाबाद पहुंचे।

मुरादाबाद में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मौसम बिगड़ा और परिस्थितियां विपरीत थीं, लेकिन मुरादाबाद के लोगों का स्नेह यहां खींच ले आया। भाजपा सरकार ने तुष्टिकरण नहीं, विकास पर फोकस कर लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनाया है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर बढ़ रही है। मुरादाबाद के शिल्पी पद्मश्री दिलशाद हुसैन को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। उनके हाथ की बनी कलाकृति को प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी के चांसलर को भेंट किया। मुरादाबाद का पीतल कारोबार मंदी के दौर से गुजर रहा था। कारीगर पलायन कर रहे थे पर अब यहां का पीतल कारोबार वैभव को प्राप्त कर रहा है। उसकी वैश्विक पहचान बढ़ी है। उसका निर्यात बढ़ा है। विपक्षी जो 60 साल में नहीं कर पाए। मोदी सरकार ने उसे 9 साल में पूरा करके दिखाया है। यूपी किसी की बपौती नहीं है। अब यूपी में कोई माफिया राज नहीं है। कोई रंगदारी, फिरौती नहीं मांग रहा है। प्रदेश में आम आदमी सुरक्षित है। गुंडे-माफिया-पट्टी लटकाकर चल रहे हैं।"

इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में  रैली की। यहां सीएम योगी ने कहा, "आंवले के जरिये लोगों की सेहत सुधारने वाले प्रतापगढ़ को भाई-बहन की जोड़ी और बुआ-बबुआ की पार्टियों ने यहां की पूरी धार को कुंद कर दिया था, जिससे आंवले की खेती बंद हो गयी। आंवला फिर से ओडीओपी का हिस्सा बना है। यहां की पहचान ऑटो ट्रेक्टर लिमिटेड (एटीएल) को बंद कर दिया। प्रतापगढ़ के बारे में कहा जाता था कि ना सौ पढ़ा, ना एक प्रतापगढ़ा यानी 100 पढ़े लिखों पर एक प्रतापगढ़ का व्यक्ति भारी पड़ता था, लेकिन उसकी पहचान को खत्म किया गया। यहां फिरौती व वसूली की जाने लगी थी, रंगदारी का धंधा शुरू हो गया था, व्यापारी परेशान थे तो बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। नौजवान जिनको स्कूल जाना चाहिये था, उनके हाथों में तमंचे पकड़ाए जाने लगे। कांग्रेस, सपा, बसपा ने कुछ इस तरह प्रदेश को बर्बाद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।"

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद जौनपुर और वाराणसी में रैली की और भाजपा के प्रत्यशियों के लिए वोट करने की अपील की। बता दें कि यूपी में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 4 मई को होना है।  प्रदेश में दो चरण में निकाय चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित 9 मंडलों में 4 मई को मतदान होगा। दूसरे चरण में मेरठ, अयोध्या, कानपुर मंडल सहित नौ मंडलों में 11 मई को मतदान होगा। मतगणना 13 मई को होगी।

Web Title: Up Nikay Chunav 2023 Yogi Adityanath held rallies in Moradabad, Varanasi, Jaunpur and Pratapgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे