यूपी: यूट्यूबर ने मंत्री से पूछा सवाल, एक दिन बाद पुलिस ने हिरासत में लिया, अखिलेश बोले- यही है भाजपा सरकार में आजादी की तस्वीर

By विनीत कुमार | Published: March 15, 2023 09:10 PM2023-03-15T21:10:05+5:302023-03-15T21:23:41+5:30

संभल में एक यूट्यूबर को हिरासत में लिए जाने के मामले पर विपक्ष सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर है। इस यूट्यूबर को हालांकि अब कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

UP news YouTuber taken into custody one day after he questions minister, Akhilesh Yadav and Priyanka Gandhi criticised | यूपी: यूट्यूबर ने मंत्री से पूछा सवाल, एक दिन बाद पुलिस ने हिरासत में लिया, अखिलेश बोले- यही है भाजपा सरकार में आजादी की तस्वीर

गुलाब देवी के कार्यक्रम में यूट्यूबर संजय राणा (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsसंभल के एक यूट्यूबर संजय राणा को 12 मार्च को पुलिस ने हिरासत में लिया था, बाद में कोर्ट से जमानत मिल गई। हिरासत में लिए जाने से एक दिन पहले यूट्यूबर ने यूपी सरकार में मंत्री गुलाब देवी से कुछ सवाल पूछे थे।विपक्ष ने संभल पुलिस के कदम पर उठाए सवाल, प्रियंका गांधी ने कहा- पत्रकार को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए जेल भेजा गया

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में एक यूट्यूबर संजय राणा को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने को लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव सहित विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। संजय राणा को हालांकि अदालत से जमानत मिल चुकी है लेकिन विपक्ष पूरे मुद्दे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमलावर है।

दरअसल, संजय राणा को संभल पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा के नेता शुभम राघव की शिकायत पर हिरासत में लिया था। राघव ने आरोप लगाया था कि 'फर्जी पत्रकार' ने सरकारी काम में बाधा डाली और अपमानजनक और धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया था।

यूट्यूबर को हिरासत में लिए जाने से एक दिन पहले 11 मार्च को संभल के बुधनगर खंडवा गांव में प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी एक कार्यक्रम में गई थीं जहां इसी गांव के संजय राणा ने उनसे विकास कार्यों के वादों पर सवाल किया था, जिससे मंत्री नाराज हो गई थीं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। ऐसे में एक दिन बाद ही संजय राणा की गिरफ्तारी ने कई सवाल खड़े कर दिए थे।

संजय राणा की गिरफ्तारी पर गुलाब देवी ने क्या कहा?

मामले के तूल पकड़ने पर गुलाब देवी ने बुधवार को मीडिया के सामने आकर सफाई देते हुए कहा है कि पत्रकार पर मुकदमा दर्ज कराने और उसे गिरफ्तार कराने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार गुलाब देवी ने कहा कि संजय राणा कार्यक्रम में हंगामा कर रहा था और लोगों से उलझ रहा था और उसने बीजेपी के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ भी मार दिया था।

गुलाब देवी ने कहा कि मंत्री गुलाब देवी ने कहा, 'कार्यक्रम के समय जो पुलिस वहां थी वही उसे ले गई थी। हमसे उसका कोई लेना देना नहीं है और न ही उससे मेरी बात हुई थी। विपक्ष हमें क्यों घेर रहा है? अखिलेश यादव कुछ भी कहें, लेकिन हमारा उसकी गिरफ्तारी से कोई वास्ता नहीं है।'

अखिलेश यादव सहित प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल

दूसरी ओर पूरे मामले पर अखिलेश यादव ने मंगलवार शाम एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'विदेशी धरती पर भारत में लोकतंत्र की स्थिति पर बयान देने पर बवाल मचाने वाली भाजपा उप्र के संभल में इस पत्रकार की हालत भी देख ले, जिसे विकास कार्यों पर भाजपाई मंत्री से पूछे गए सवाल के कारण हिरासत में ले लिया गया है। ये है भाजपा सरकार में लोकतंत्र व अभिव्यक्ति की आज़ादी की तस्वीर।'

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया, 'यूपी के संभल में पत्रकार संजय राणा ने मंत्री गुलाब देवी से तीखे सवाल पूछे, जवाब में पहले FIR फिर गिरफ्तारी हो गई. जिस किसी को श्री राहुल गांधी के लोकतंत्र के कमज़ोर होने वाले वक्तव्य पर आपत्ति है - पढ़िए यह खबर.'

वहीं, प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'सत्ता पक्ष से सवाल पूछना, 'सत्ता पक्ष के वादों को याद दिलाना, जनता के मुद्दों को जन प्रतिनिधियों के सामने रखना एक पत्रकार की जिम्मेदारी होती है। लेकिन, उत्तरप्रदेश में एक पत्रकार को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए जेल भेज दिया गया। भाजपा चाहती है मीडिया केवल स्तुति करे, सवाल न पूछे।'

Web Title: UP news YouTuber taken into custody one day after he questions minister, Akhilesh Yadav and Priyanka Gandhi criticised

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे