लाइव न्यूज़ :

UP News: उत्तर प्रदेश का 76 वां जिला?, फरेंदा-नौतनवा और कैम्पियरगंज को मिलाकर फरेंदा बनाए जाने की तैयारी!, विधानसभा उप चुनाव से पहले देंगे सीएम योगी तोहफा

By राजेंद्र कुमार | Published: September 16, 2024 6:15 PM

UP News: महाराजगंज की तहसील फरेंदा एवं नौतनवा और गोरखपुर की तहसील कैम्पियरगंज को मिलाकर फरेंदा बनाए जाने के संबंध में अपनी रिपोर्ट स्पष्ट संस्तुति के साथ दें.

Open in App
ठळक मुद्देराजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव की ओर से गोरखपुर के डीएम को पत्र भेजा गया है.कांग्रेस और सपा नेताओं ने योगी सरकार की कवायद को जनता का ध्यान भटकने का पैंतरा बताया है.उत्तर प्रदेश में अभी 75 जिले हैं. बीते 30 वर्षों में सूबे के बीस से अधिक नए जिले बनाए गए हैं.

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी की सत्ता संभालने के बाद प्रदेश के गोरखपुर में बड़े पैमाने पर विकास योजनाओं की शुरुआत हुई. बीते साल वर्षों में इस जिले में करीब 40 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली बड़ी-बड़ी परियोजनाएं आकार ले चुकी हैं. इसके बाद बाद गोरखपुर मंडल के दो जिलों की कुछ तहसीलों को काट कर एक नया जिला फरेंदा बनाए जाने की तैयारी शुरू की गई हैं. इस संबंध में राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव की ओर से गोरखपुर के डीएम को पत्र भेजा गया है.

इसमें कहा गया है कि महाराजगंज की तहसील फरेंदा एवं नौतनवा और गोरखपुर की तहसील कैम्पियरगंज को मिलाकर फरेंदा बनाए जाने के संबंध में अपनी रिपोर्ट स्पष्ट संस्तुति के साथ दें. शासन के इस पत्र को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं ने योगी सरकार की इस कवायद को जनता का ध्यान भटकने का पैंतरा बताया है.

उत्तर प्रदेश में अभी 75 जिले हैं. बीते 30 वर्षों में सूबे के बीस से अधिक नए जिले बनाए गए हैं. नए जिलों को बनाने में मुलायम सिंह यादव और मायावती के शासनकाल नए जिले बनाए जाने का सिलसिला शुरू हुआ था. अखिलेश यादव के शासन काल में मायावती द्वारा बनाए गए कई जिलों के नाम बदले गए थे.

लेकिन यूपी में लगातार सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री की कुर्सी के बैठने वाले योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में एक भी नया जिला नहीं बना. हां, इस दौरान दो जिलों का नाम जरूर बदला गया. जिसके चलते फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या और इलाहाबाद जिले का नाम प्रयागराज रखा गया है.

बताया जा रहा है कि इसी क्रम में अब राज्य में गोरखपुर मण्डल के चार जिलों में से गोरखपुर और महाराजगंज की दो-एक तहसीलों को इन जिलों से काट कर एक नया जिला फरेंदा बनाने की कवायद शासन स्तर से शुरू हुई है. अगर यह नया जिला बनता है तो प्रदेश में जिलों की संख्या 76 हो जाएगी. फरेंदा को नया जिला बनाने के लिए गोरखपुर के कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी गई है.

अब डीएम गोरखपुर को यह रिपोर्ट गोरखपुर के मंडलायुक्त के जरिये राजस्व परिषद को भेजनी है. इस मामले में राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार का कहना है कि सामान्य प्रक्रिया के तहत नए जिले के बनाने के लिए जिलों से रायशुमारी के लिए पत्र लिखा गया. शासन स्तर पर कोई नया जिला बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.

बताया यह भी जा रहा है कि महराजगंज जिला प्रशासन ने इस प्रस्ताव को लेकर असहमति  जाहिर की है. उनका कहना है कि नया जिला बनने पर महराजगंज में सिर्फ दो तहसीलें महराजगंज सदर और निचलौल बची रहेंगी. जो कि शासन के अनुरूप नहीं होगा। एक जिले में कम से कम तीन तहसीलें होनी चाहिए.

राजनीति से प्रेरित है कवायद

फिलहाल लोकसभा चुनावों में विपक्ष के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद शुरू हुई इस कवायद को राजनीति के चश्मे से देखा जा रहा है. विपक्षी दल इस लेकर सरकार को निशाने पर ले रही हैं. कांग्रेस के पूर्व विधायक और प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह कहते हैं कि प्रदेश सरकार नए जिले के निर्माण कवायद जनता की आंखों में धूल झोकने के लिए कर रही है.

वास्तव में एक जिले के निर्माण पर करीब दो से तीन हजार करोड रुपए का खर्च आता है. डीएमम, एसपी, सहित तमाम बड़े अफसरों के बैठने रहने के का इंतजाम नये जिले में करना होता है. इसी तरह से जिला अस्पताल, स्कूल और अदालत आदि का भी इंतजाम जरूरी है. अभी मायावती सरकार में बनाए गए नए जिलों में इस तरह के इंतजाम पूरी तरह से नहीं हुए है. ऐसे में नए जिले को बनाने के लिए की जा रही कवायद राजनीति से प्रेरित है.

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथलखनऊBJPकांग्रेससमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टMeerut building collapse: तीन मंजिला मकान गिरने से एक ही परिवार के 10 की मौत और 5 घायल, जाकिर कॉलोनी में मातम पसरा, शवों को देखकर हर किसी की आंख से आंसू निकले?

भारतWatch Video: केवल 'मुरली' से काम नहीं चलेगा, सुरक्षा के लिए 'सुदर्शन' उठाओ?, सीएम योगी बोले- पाकिस्तान 'नासूर',मानवता का 'कैंसर', देखें वीडियो

भारतWatch Haryana Assembly polls: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका?, सिरसा सीट से उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा ने नाम वापस लिया, देखें वीडियो

कारोबारSubhadra Yojana: ओडिशा में सुभद्रा योजना, 5 साल, 10000000 महिला और ₹50000?, पीएम मोदी जारी करेंगे पहली किस्त, जानें कैसे उठाएं फायदा, अन्य राज्यों की महिला योजनाएं...

भारतJammu Kashmir Election: 'कश्मीर में कभी दो प्रधानमंत्री, दो संविधान और दो झंडे नहीं हो सकते', किश्तवाड़ में गरजे अमित शाह

भारत अधिक खबरें

भारतAsian Champions Trophy: भारत ने कोरिया को 4-1 से दी मात, अब फाइनल में चीन से करेगी दो-दो हाथ

भारतOne Nation-One Election: ‘एक देश, एक चुनाव’ का समर्थन, राजीव रंजन प्रसाद ने वीडियो जारी कर कहा- जदयू और राजग की राय एक समान

भारतSBI SCO Recruitment 2024: एसबीआई में निकली 1,511 पदों के लिए भर्ती, पंजीकरण शुरू, ऑनलाइन करें आवेदन

भारतVIDEO: PM नरेंद्र मोदी ने की मेट्रो रेल की सवारी, युवाओं से बात, अहमदाबाद में Metro फेज 2 का हुआ उद्घाटन

भारतDelhi CM: अरविंद केजरीवाल कल दे सकते हैं इस्तीफा, उपराज्यपाल से मिलने का मांगा समय