UP Nagar Nikay Chunav 2023: अमेठी की नगर पंचायत और नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस को नहीं मिल रहे उम्मीदवार, अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 20, 2023 02:23 PM2023-04-20T14:23:54+5:302023-04-20T14:25:04+5:30

UP Nagar Nikay Chunav 2023: दूसरे चरण में अमेठी जिले में 11 मई को मतदान होगा। 17 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई है।

UP Nagar Nikay Chunav 2023 Amit Malviya target Rahul Gandhi Congress is not getting candidates in Amethi Nagar Panchayat and Municipal elections  | UP Nagar Nikay Chunav 2023: अमेठी की नगर पंचायत और नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस को नहीं मिल रहे उम्मीदवार, अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा

दो नगर पंचायतें अमेठी व मुसाफिरखाना हैं।

Highlights24 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है।अमेठी में दो नगर पालिका सीटें गौरीगंज व जायस हैं।दो नगर पंचायतें अमेठी व मुसाफिरखाना हैं।

UP Nagar Nikay Chunav 2023: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अमित मालवीय ने बुधवार को दावा किया कि अमेठी की नगर पंचायतों और नगरपालिकाओं के चुनाव में कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के इस संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मोहब्बत की दुकान' लगाने वाले कांग्रेस नेता की अमेठी में इज्जत 'नीलाम' हो रही है। मालवीय ने एक ट्वीट में कहा, "कांग्रेस का अमेठी में हाल इतना खराब है कि अमेठी नगर पंचायत, मुसाफिर खाना नगर पंचायत, जायस नगरपालिका और गौरीगंज नगरपालिका में होने वाले स्थानीय चुनावों के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे।" उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "मोहब्बत की दुकान लगाने वाले राहुल गांधी, कर्नाटक छोड़िए, अमेठी में आपकी इज्जत नीलाम हो रही है।"

मालूम हो कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने की अवसरों पर कहा था कि वह नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान लगाने निकले हैं। प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में अमेठी जिले में 11 मई को मतदान होगा। इसके लिए 17 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई है। 24 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है।

25 अप्रैल को नामांकन की समीक्षा की जाएगी। उम्मीदवार 27 अप्रैल को अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद 28 अप्रैल को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करके चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। मतगणना 13 मई को होगी। वर्तमान में अमेठी में दो नगर पालिका सीटें गौरीगंज व जायस के साथ दो नगर पंचायतें अमेठी व मुसाफिरखाना हैं।

पिछले चुनाव में गौरीगंज नगरपालिका सीट पर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी जबकि जायस सीट पर भाजपा ने बाजी मारी थी। अमेठी की नगर पंचायत सीट पर भाजपा की चंद्रमा देवी जीती थीं। इसके अलावा मुसाफिरखाना नगर पंचायत पर निर्दलीय प्रत्याशी पुरुषोत्तम दास ने जीत हासिल की थी।

Web Title: UP Nagar Nikay Chunav 2023 Amit Malviya target Rahul Gandhi Congress is not getting candidates in Amethi Nagar Panchayat and Municipal elections 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे