UP MLC Election Result 2022: यूपी के सभी 13 विधान परिषद प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, बीजेपी के 9 और सपा के 4 सदस्य जीते, केशव और स्वामी प्रसाद मौर्य शामिल, देखें लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 13, 2022 05:38 PM2022-06-13T17:38:15+5:302022-06-13T19:41:07+5:30

UP MLC Election Result 2022: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शामिल थे, जिन्होंने हाल के विधानसभा चुनावों से ठीक पहले भाजपा छोड़ दी और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे।

UP MLC Election Result 2022 All 13 candidates elected unopposed 9 BJP and 4 SP won, Keshav Prasad Maurya and former minister Swami Prasad Maurya see list | UP MLC Election Result 2022: यूपी के सभी 13 विधान परिषद प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, बीजेपी के 9 और सपा के 4 सदस्य जीते, केशव और स्वामी प्रसाद मौर्य शामिल, देखें लिस्ट

केशव प्रसाद मौर्य 2022 के विधानसभा चुनाव में कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल से चुनाव हार गये थे।

Highlightsभाजपा के नौ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। अखिलेश यादव की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया था।फाजिलनगर सीट से सपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गए थे।

UP MLC Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभी 13 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। निर्वाचन अधिकारी बी बी दुबे ने बताया कि उच्च सदन की 13 रिक्तियों के लिए इतने ही नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें भाजपा के नौ और समाजवादी पार्टी के चार उम्मीदवार शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नौ उम्मीदवारों तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के चार उम्मीदवारों को सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने सोमवार को विधान परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित किए गए सभी 13 प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र सौंप दिया।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 में विधानसभा के विशेष सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने यहां जारी एक बयान में कहा कि नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के उपरान्त सभी 13 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सोमवार, 13 जून को अपराह्न तीन बजे नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त हो जाने के उपरान्त सभी 13 प्रत्याशियों को विधान परिषद के सदस्य हेतु निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। दुबे ने बताया कि निर्वाचित सदस्यों में भारतीय जनता पार्टी के केशव प्रसाद मौर्य, भूपेन्द्र सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, नरेंद्र कुमार कश्यप, जसवंत सैनी, मोहम्मद दानिश आजाद अंसारी, बनवारी लाल दोहरे एवं मुकेश शर्मा निर्विरोध निर्वाचित किए गए।

गौरतलब है कि दोहरे और शर्मा को छोड़कर भाजपा के शेष निर्वाचित सात सदस्य योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के सदस्य हैं। 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के गठन के समय केशव प्रसाद मौर्य, भूपेन्द्र सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर, नरेन्द्र कुमार कश्यप, जसवंत सैनी और मोहम्मद दानिश आजाद अंसारी ने भी शपथ ली थी।

दुबे ने बताया कि समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य, मुकुल यादव, मोहम्मद शहनवाज खान एवं मोहम्मद जासमीर अंसारी निर्वाचित किए गए हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्यों द्वारा विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरुआत दो जून से हुई थी। अगर जरूरत होती तो 20 जून को मतदान होता लेकिन 13 सीटों के लिए 13 उम्मीदवारों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया था, इसलिए मतदान की जरूरत नहीं हुई।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: UP MLC Election Result 2022 All 13 candidates elected unopposed 9 BJP and 4 SP won, Keshav Prasad Maurya and former minister Swami Prasad Maurya see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे