उप्र: महापौर पर 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप, जांच समिति गठित

By भाषा | Published: September 16, 2021 12:00 AM2021-09-16T00:00:32+5:302021-09-16T00:00:32+5:30

UP: Mayor accused of demanding bribe of Rs 20 lakh, inquiry committee constituted | उप्र: महापौर पर 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप, जांच समिति गठित

उप्र: महापौर पर 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप, जांच समिति गठित

मथुरा, 15 सितंबर उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के महापौर मुकेश कुमार वाल्मीकि पर एक पीड़ित परिवार ने बीस लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। नगर आयुक्त ने इस मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित कर दी है।

पीड़ित परिवार ने निगम की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान आरोप लगाए और चेतावनी दी है कि यदि न्याय न मिला तो वे अपने परिवार के सभी नौ सदस्यों के साथ महापौर के निवास के निकट आत्महत्या कर लेगा।

आर्य समाज रोड पर दर्जी की दुकान करने वाले लख्मीचंद पाल एवं उनकी पत्नी शिल्पी पाल ने बुधवार को निगम की कार्यकारिणी की बैठक में अचानक पहुंचकर महापौर पर आरोप लगाया कि निगम के मालिकाना हक वाली जिस दुकान में वे दर्जी का कार्य करते हैं, उसे खाली नहीं कराने की ऐवज में महापौर ने बीस लाख रुपये की रिश्वत मांगी है। परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि पैसे नहीं देने पर दुकान किसी जोहरी को देने की बात कही गई।

वहीं, आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए महापौर ने कहा कि लख्मीचंद न तो दुकान का मालिक है और न ही किराएदार। वह किराए की रसीद तक नहीं दिखा सका है। उन्होंने कहा कि केवल दुकान हड़पने के लिए झूठा आरोप लगा रहा है और निगम की संपत्ति पर अवैध कब्जा नहीं होने देंगे।

इस बीच, नगर आयुक्त अनुनय झा ने कहा कि महापौर पर लगे आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है। इसमें पार्षद रश्मि शर्मा, तिलकवीर सिंह, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिवकुमार गौतम और कर अधीक्षक उम्मेद सिंह शामिल हैं। यह समिति बोर्ड बैठक में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Mayor accused of demanding bribe of Rs 20 lakh, inquiry committee constituted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे