यूपी मदरसा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द, दूसरी कक्षाओं के छात्रों को भी किया जाएगा प्रमोट

By दीप्ती कुमारी | Published: June 9, 2021 01:53 PM2021-06-09T13:53:58+5:302021-06-09T13:54:21+5:30

सरकार ने यूपी मदरसा शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने का निर्णय लिया है । साथ ही अन्य कक्षाओं के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का भी निर्णय लिया गया है ।

up madrasa board class 10 12 th exams 2021 cancelled due to covid 19 pandemic uttar pradesh madarsa 10 th exams promote | यूपी मदरसा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द, दूसरी कक्षाओं के छात्रों को भी किया जाएगा प्रमोट

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsयूपी मदरसा बोर्ड ने कोरोना महामारी के कारण 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा रद्द की बोर्ड ने कक्षा 1 से 9 और 11 वीं के बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया सीबीएसई, सीआईएससीई और विभिन्न राज्य बोर्ड ने भी कोरोना महामारी के कारण 10वीं औऱ 12वीं की परीक्षाएं रद्द की थी

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी मदरसा शिक्षा परिषद  की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने का निर्णय लिया है ।  वर्तमान में करोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के लिहाज से यह निर्णय लिया गया है । समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस फैसले को लेकर एक आधिकारिक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है ।

 आधिकारिक विज्ञाप्ति के अनुसार कक्षा 1 से 9 और 11 वीं तक के छात्रों को अगली कक्षा के लिए प्रमोट किया जाएगा ।  वही उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त या राज्य सहायता प्राप्त मदरसों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को कोरोना के कारण उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए रद्द कर दिया गया है । 

बयान में कहा गया कि पदोन्नति के संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले आदेशों में उल्लेखित प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने का निर्णय सीबीएसई, सीआईएससीई और विभिन्न राज्य बोर्ड द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के बाद लिया गया था ।  

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने का निर्णय लिया था । उम्मीद है कि यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन कक्षा ग्यारहवीं और प्री बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर किया जाएगा । हालांकि इसके बारे में अभी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है । 

Web Title: up madrasa board class 10 12 th exams 2021 cancelled due to covid 19 pandemic uttar pradesh madarsa 10 th exams promote

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे