UP Ki Taja Khabar: प्रयागराज में कोविड-19 के छह नए मामले, कुल संख्या पहुंची 73

By भाषा | Published: May 27, 2020 04:48 AM2020-05-27T04:48:44+5:302020-05-27T04:48:44+5:30

जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डाक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि मंगलवार को छह और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

UP Ki Taja Khabar: Six new cases of Kovid-19 in Prayagraj, total reached 73 | UP Ki Taja Khabar: प्रयागराज में कोविड-19 के छह नए मामले, कुल संख्या पहुंची 73

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsनगर के चकिया में छोटी मस्जिद के पास नई आबादी के एक व्यक्ति वायरस से संक्रमित हुआ है। मऊआइमा के 11 साल के एक बच्चे में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है।

प्रयागराजजिले में मंगलवार को कोविड-19 के छह नए मामले आने के साथ ही अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डाक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि मंगलवार को छह और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसमें एक व्यक्ति सोरांव के गोहरी गांव का निवासी है, जबकि दूसरा व्यक्ति गंगापार सैदाबाद का रहने वाला है और वह पहले से कोरोना वायरस से संक्रमित और वर्तमान में एल1 अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति के संपर्क में आया था।

उन्होंने बताया कि नगर के चकिया में छोटी मस्जिद के पास नई आबादी के एक व्यक्ति वायरस से संक्रमित हुआ है। इसी तरह, मऊआइमा के 11 साल के एक बच्चे में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। ये चारों व्यक्ति मुंबई से लौटे हैं। सहाय ने बताया कि शाम को आई एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, गंगापार बहरिया ब्लाक की कहली झलियाही गांव की एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई।

वह 15 मई को ट्रेन से मुंबई से प्रयागराज आई थी। उन्होंने बताया कि इसी तरह, सैदाबाद के एक व्यक्ति को भी मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। वह 14 मई को मुंबई से आया था और घर में ही पृथक-वास में था।

पिछले दो दिनों से बुखार से पीड़ित होने पर वह सोमवार को एसआरएन गया और आज उसके रक्त का नमूना लिया गया जिसकी जांच रिपोर्ट में वह कोरोना से संक्रमित पाया गया। इस तरह से जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 73 पहुंच गई है।  

Web Title: UP Ki Taja Khabar: Six new cases of Kovid-19 in Prayagraj, total reached 73

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे