UP Ki Taja Khabar: कोरोना महामारी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर बोला हमला, औरैया सड़क हादसे पर कही ये बात  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2020 09:14 PM2020-05-17T21:14:14+5:302020-05-17T21:17:48+5:30

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना संकट में अगर कोई संस्था अथवा दल सहयोग देने में रुचि लेना चाहता है तथा प्रदेश सरकार को सूची (प्रवासी श्रमिको एवं साधनों की) भेजेंगी तो उन्हें अवश्य अनुमति मिलेगी, उसका स्वागत भी होगा।

UP Ki Taja Khabar: CM Yogi Adityanath said attack on Congress on Corona epidemic, said this on Auraiya road accident | UP Ki Taja Khabar: कोरोना महामारी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर बोला हमला, औरैया सड़क हादसे पर कही ये बात  

UP Ki Taja Khabar: कोरोना महामारी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर बोला हमला, औरैया सड़क हादसे पर कही ये बात  

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के समय में कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही नकारात्मक एवं ओछी राजनीति की निन्दा होनी चाहिए। वहीं, औरैया जिले में एक सड़क हादसे में हुई 24 प्रवासी मजदूरों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों की मौत के लिये जिम्मेदार एक ट्रक पंजाब से तथा दूसरा राजस्थान से आया था। 

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना संकट में अगर कोई संस्था अथवा दल सहयोग देने में रुचि लेना चाहता है तथा प्रदेश सरकार को सूची (प्रवासी श्रमिको एवं साधनों की) भेजेंगी तो उन्हें अवश्य अनुमति मिलेगी, उसका स्वागत भी होगा।

) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रवासी मजदूरों से पैदल, दोपहिया वाहन तथा ट्रक जैसे अवैध एवं असुरक्षित वाहनों से न आने की अपील करते हुए कहा कि ऐसा पाये जाने पर अवैध वाहन को फौरन जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने शनिवार रात राज्य के सभी जिलाधिकारियों, जिला पुलिस प्रमुखों तथा मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गयी समीक्षा के दौरान कहा कि वर्तमान में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को सुरक्षित एवं सम्मानजनक ढंग से उनके गंतव्य तक पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा, ‘‘सुनिश्चित किया जाए कि प्रवासी कामगार एवं श्रमिक असुरक्षित ढंग से यात्रा न करें।

ऐसे कामगारों को रोक कर सबसे पहले उन्हें भोजन एवं पानी उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद उनकी स्क्रीनिंग करते हुए उन्हें सुरक्षित और सम्मानजनक ढंग से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए।” योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में कोई भी प्रवासी कामगार पैदल, मोटरसाइकिल अथवा ट्रक आदि अवैध और असुरक्षित वाहनों से न आने पाएं। ऐसा पाये जाने पर अवैध वाहन को तत्काल जब्त कर कानूनी कार्यवाही की जाए।

Web Title: UP Ki Taja Khabar: CM Yogi Adityanath said attack on Congress on Corona epidemic, said this on Auraiya road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे