UP Ki Taja Khabar: वाराणसी में कोरोना वायरस संक्रमण के 5 नए मामले आए सामने, सभी संक्रमितों का संबंध तबलीगी जमात से है

By भाषा | Published: April 17, 2020 04:22 PM2020-04-17T16:22:38+5:302020-04-17T16:22:38+5:30

जिलाधिकारी ने कहा कि शिवपुर स्थित स्वास्थ्य विभाग के ट्रेनिंग सेन्टर में रखे गए संदिग्ध लोगों की दोबारा जांच की गई जिनमें से 24 में संक्रमण की बात समाने नहीं आई जबकि तीन में संक्रमण की पुष्टि हुई।

UP Ki Taja Khabar: 5 new cases of corona virus infection have come up in Varanasi, all the infected are related to Tabligi Jamaat | UP Ki Taja Khabar: वाराणसी में कोरोना वायरस संक्रमण के 5 नए मामले आए सामने, सभी संक्रमितों का संबंध तबलीगी जमात से है

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsजमात में शामिल तेलंगाना की 5 महिलाएं इनके घर 2 दिन तक रुकी थीं।जमात के लोग जिस भी मस्जिद या घरों में रुके थे उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई थी।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पांच और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया, “वाराणसी जनपद में बीएचयू से प्राप्त नमूनों की रिपोर्ट के अनुसार पांच और लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है। पांचों का सबंध दिल्ली की जमात या उनके व्यक्तियों से है।”

उन्होंने बताया कि इनमे से 3 व्यक्ति क्रमशः मदन पुरा निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, हैदराबाद निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति व नक्की घाट निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति जमात में शामिल थे और इनकी पहली जांच की रिपोर्ट में संक्रमित होने की बात नहीं आयी थी। उन्होंने कहा कि इन तीनों मरीजों समेत जमात से जुड़े 27 संक्रमित लोगों को शिवपुर स्थित स्वास्थ्य विभाग के ट्रेनिंग सेन्टर पर ही रखा गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी की दोबारा जांच की गई जिनमें से 24 में संक्रमण की बात समाने नहीं आई जबकि इन तीनों संक्रमित मरीजों को अब वापस दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 2 और संक्रमित लोगों में 19 वर्षीय एक लड़का तथा 21 वर्षीय एक लड़की शामिल हैं।

ये दोनों पांडे हवेली के एक ही घर के निवासी हैं। जमात में शामिल तेलंगाना की 5 महिलाएं इनके घर 2 दिन तक रुकी थीं। जमात के लोग जिस भी मस्जिद या घरों में रुके थे उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई थी। इसी के अंतर्गत इनके सैम्पल लिए गए थे।

इन दोनों को भी दीन दयाल अस्पताल के पृथक वार्ड में रखा गया है। नक्की घाट निवासी के अलावा चार केस मदन पुरा के हॉटस्पॉट से ही संबंधित हैं। वाराणसी में अब संक्रमण के कुल मामले 14 हो गए हैं जिनमे से 5 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। एक मरीज की मौत हो चुकी है और आठ का अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है। 

Web Title: UP Ki Taja Khabar: 5 new cases of corona virus infection have come up in Varanasi, all the infected are related to Tabligi Jamaat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे