UP Ki Taja Khabar: कोरोना संकट के बीच विदेश से आए 131 लोग नोएडा से लापता, पुलिस-प्रशासन कर रही है तलाश

By भाषा | Published: April 6, 2020 09:20 PM2020-04-06T21:20:24+5:302020-04-06T21:20:24+5:30

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुऐ उनकी जांच की जानी भी आवश्यक है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जिला नोएडा में विदेश से अभी तक 1757 लोग लौटे हैं।

UP Ki Taja Khabar: 131 people from abroad go missing from Noida amid Corona crisis, police-administration is searching | UP Ki Taja Khabar: कोरोना संकट के बीच विदेश से आए 131 लोग नोएडा से लापता, पुलिस-प्रशासन कर रही है तलाश

विदेश से आए 131 लोग नोएडा से लापता

Highlightsस्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस के अधिकारियों द्वारा लगाया जा रहा है, उनकी तलाश जारी है।जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के पॉज़िटिव मरीजो की संख्या 58 पहुंच चुकी है जिनमें से 8 लोग ठीक होकर लौट चुके है।

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशों से नोएडा आये 131 लोग लापता हैं,जिनका अबतक पता नहीं चल पाया है । रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तमाम प्रयासों के बाद भी उनका पता नहीं लगा सके हैं और उनकी तलाश जारी है।

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुऐ उनकी जांच की जानी भी आवश्यक है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जिला नोएडा में विदेश से अभी तक 1757 लोग लौटे हैं। इनमें से 1626 लोगों को तो स्वास्थ्य विभाग ने ट्रैक कर लिया है लेकिन 131 अब भी लापता हैं।

इनका पता स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस के अधिकारियों द्वारा लगाया जा रहा है, उनकी तलाश जारी है। जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के पॉज़िटिव मरीजो की संख्या 58 पहुंच चुकी है जिनमें से 8 लोग ठीक होकर लौट चुके है।

जिले में 1129 मरीजों को अभी सर्विलान्स पर रखा गया है। 1020 लोगो का सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए है। जिसमे से 632 लोगो की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 336 लोगो की रिपोर्ट का इंतजार चल रहा है।  

Web Title: UP Ki Taja Khabar: 131 people from abroad go missing from Noida amid Corona crisis, police-administration is searching

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे