यूपी के मदरसों को मिला आदेश, स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान के बाद लगाएं 'भारत माता की जय' के नारे

By भाषा | Published: August 13, 2018 10:40 PM2018-08-13T22:40:36+5:302018-08-13T22:40:36+5:30

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड ने अपने तहत चल रहे सभी मदरसों से कहा है कि वे स्वतंत्रता दिवस मनायें और झंडारोहण एवं राष्ट्रगान के बाद 'भारत माता की जय' का उदघोष करें। 

up: instructions to madarsas after celebrate independence day chan bharat mata ki jai | यूपी के मदरसों को मिला आदेश, स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान के बाद लगाएं 'भारत माता की जय' के नारे

यूपी के मदरसों को मिला आदेश, स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान के बाद लगाएं 'भारत माता की जय' के नारे

लखनऊ, 13 अगस्त: उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड ने अपने तहत चल रहे सभी मदरसों से कहा है कि वे स्वतंत्रता दिवस मनायें और झंडारोहण एवं राष्ट्रगान के बाद 'भारत माता की जय' का उदघोष करें। 

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने मदरसों को दिये आदेश के हवाले से कहा कि शिया वक्फ बोर्ड के तहत चल रहे सभी मदरसों से कहा गया है कि वे स्वतंत्रता दिवस मनायें। झंडारोहण और राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय का उदघोष करें ।

बोर्ड ने चेतावनी दी है कि आदेश का पालन सुनिश्चित नहीं करने वाले मदरसों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्तियों पर प्रदेश में 1500 मदरसे और स्कूल चल रहे हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी क्या ऐसा ही आदेश जारी किया है, इस सवाल पर राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जो भारतवर्ष में पैदा हुआ है, उसे तो भारत माता की जय बोलनी ही है।

उन्होंने बताया कि हमने आदेश जारी किया है कि 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाए। स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया जाए। छात्र-छात्राओं को शहीदों की शहादत के बारे में बताया जाए और पौधारोपण किया जाए।

इस सवाल पर कि क्या यह कदम मुसलमानों की देशभक्ति परखने के लिए उठाया गया है, मंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर नहीं। यह विभागीय आदेश है, और कुछ नहीं ।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

 

Web Title: up: instructions to madarsas after celebrate independence day chan bharat mata ki jai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे