यूपी: मथुरा में अवैध असलहा तस्करों और पुलिस में मुठभेड़, एक सब-इंस्पेक्टर समेत 2 घायल

By भाषा | Published: January 29, 2020 12:25 AM2020-01-29T00:25:07+5:302020-01-29T00:25:07+5:30

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया, "कोसीकलां थाने पर पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में नगला सतिया के पास हथियारों की तस्करी करने वाले लोग सौदेबाजी करने वाले हैं। इस सूचना पर तस्करों को पकड़ने की कोशिश की गई।

UP: Illegal Arms smugglers and police encounter in Mathura, 2 injured including a sub-inspector | यूपी: मथुरा में अवैध असलहा तस्करों और पुलिस में मुठभेड़, एक सब-इंस्पेक्टर समेत 2 घायल

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार को पुलिस और अवैध हथियारों के तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक उप निरीक्षक और एक नागरिक घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि तस्करों की पहचान कर ली गई है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार को पुलिस और अवैध हथियारों के तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक उप निरीक्षक और एक नागरिक घायल हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया, "कोसीकलां थाने पर पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में नगला सतिया के पास हथियारों की तस्करी करने वाले लोग सौदेबाजी करने वाले हैं। इस सूचना पर तस्करों को पकड़ने की कोशिश की गई।

उन्होंने बताया, "इस बीच उनके द्वारा की गई गोलीबारी में एक उप निरीक्षक और एक नागरिक घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए ले जाया गया है। उनकी हालत ठीक है। तस्करों की पहचान कर ली गई है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

Web Title: UP: Illegal Arms smugglers and police encounter in Mathura, 2 injured including a sub-inspector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे