31 अक्टूबर तक करें गन्ना किसानों का भुगतान, नहीं तो मिल मालिकों के गोदाम से चीनी बेच कर दिया जाएगा पैसा

By भाषा | Published: September 22, 2019 06:11 AM2019-09-22T06:11:10+5:302019-09-22T06:11:10+5:30

देश के प्रमुख गन्ना उत्पादक क्षेत्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सैकड़ों किसान शुक्रवार को कृषि मंत्री के साथ वार्ता विफल होने के बाद शनिवार को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने 11 सितंबर को 15 सूत्रीय मांगों के साथ अपना मार्च शुरू किया था। इसमें दो सप्ताह के भीतर गन्ने के बकाये का भुगतान करने की मांग भी शामिल है। 

UP govt asks sugar mills to clear dues of farmers by October 31 warns action | 31 अक्टूबर तक करें गन्ना किसानों का भुगतान, नहीं तो मिल मालिकों के गोदाम से चीनी बेच कर दिया जाएगा पैसा

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsइलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को दो किसानों की याचिका पर राज्य सरकार को किसानों के बकाये का भुगतान करने का निर्देश दिया है।किसानों ने अपनी याचिका में कहा था कि उन्होंने बैंकों से कर्ज लेकर गन्ना उगाया था लेकिन वे कर्ज की अदायगी करने की स्थिति में नहीं है क्योंकि उनके बकाये का भुगतान नहीं किया गया है। 

उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि राज्य सरकार ने चीनी मिलों को गन्ना किसानों के बकाया का 31 अक्टूबर तक भुगतान करने को कहा है। सरकार ने बकाये का भुगतान नहीं करने वाली मिलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। 

राणा ने शुक्रवार को शामली में एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पेराई सत्र चालू होने से पहले अक्टूबर अंत तक गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान कर दिया जाना चाहिए। भुगतान करने में नाकाम रहने पर रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) जारी किया जाएगा जिसके तहत गोदाम से चीनी की बिक्री करके किसानों के बकाये का भुगतान कर दिया जायेगा। 

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को दो किसानों की याचिका पर राज्य सरकार को किसानों के बकाये का भुगतान करने का निर्देश दिया है। किसानों ने अपनी याचिका में कहा था कि उन्होंने बैंकों से कर्ज लेकर गन्ना उगाया था लेकिन वे कर्ज की अदायगी करने की स्थिति में नहीं है क्योंकि उनके बकाये का भुगतान नहीं किया गया है। 

देश के प्रमुख गन्ना उत्पादक क्षेत्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सैकड़ों किसान शुक्रवार को कृषि मंत्री के साथ वार्ता विफल होने के बाद शनिवार को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने 11 सितंबर को 15 सूत्रीय मांगों के साथ अपना मार्च शुरू किया था। इसमें दो सप्ताह के भीतर गन्ने के बकाये का भुगतान करने की मांग भी शामिल है। 

राणा ने कहा कि सहारनपुर जिले की 17 में से दो चीनी मिल तिकोला और मंसूरपुर ने अपने बकाये का भुगतान कर दिया है जबकि तीन अन्य सरसवा , देवबंद और ननोता ने बकाये के 90 प्रतिशत का भुगतान कर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को पूरा भुगतान सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। 

मुजफ्फरनगर के गन्ना अधिकारी आर . डी . द्विवेदी ने कहा कि जिले में दो मिलों ने किसानों को पूरा भुगतान कर दिया है जबकि छह अन्य को 318.13 करोड़ रुपये का बकाया चुकाना है।

Web Title: UP govt asks sugar mills to clear dues of farmers by October 31 warns action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे