जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए CRPF जवान के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी देगी यूपी सरकार

By सुमित राय | Published: May 6, 2020 04:36 PM2020-05-06T16:36:37+5:302020-05-06T16:36:37+5:30

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले अश्वनी कुमार यादव सोमवार को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे।

UP govt announce Rs 50 lakh financial assistance and job for Handwara martyr Ashwini Yadav’s family | जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए CRPF जवान के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी देगी यूपी सरकार

यूपी सरकार शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देगी। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsमुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को कुल मिलाकर 50 लाख की धनराशि देने का फैसला किया है।शहीद के परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने का फैसला लिया है।गांव की एक सड़क शहीद के नाम पर करने के निर्देश दिए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान अश्वनी कुमार यादव को नमन किया गया। यूपी सरकार ने शहीद के परिवार को कुल मिलाकर 50 लाख की धनराशि और एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है। इसके अलावा गांव की एक सड़क उनके नाम पर करने का भी निर्देश दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया, "हंदवाड़ा में शहीद हुए जनपद गाजीपुर के नोनहरा थाना के बभनौली गांव के सीआरपीएफ जवान अश्वनी कुमार यादव को नमन किया गया। उनके परिवार को धनराशि, एक सदस्य को नौकरी और गांव की एक सड़क उनके नाम पर करने के निर्देश दिए गए हैं।"

उन्होंने बताया, "सेना और अर्द्ध सैनिक बलों की शहादत के प्रति नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को कुल मिलाकर 50 लाख की धनराशि देने और शहीद के परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने का फैसला लिया है।"

जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा के काजियाबाद इलाके में सोमवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए थे। गाजीपुर के अश्वनी कुमार यादव हमले में शहीद हुए थे। अश्विनी कुमार अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और साल 2005 में सीआरपीएफ ज्वाइन किया था।

Web Title: UP govt announce Rs 50 lakh financial assistance and job for Handwara martyr Ashwini Yadav’s family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे