उत्तर प्रदेशः एसटीएफ ने किया CTET प्रश्नपत्र लीक करने में शामिल गिरोह का पर्दाफाश

By भाषा | Published: December 10, 2019 04:23 AM2019-12-10T04:23:40+5:302019-12-10T04:23:40+5:30

सीटीईटी प्रश्नपत्र लीक कांडः एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम धीरज और चंद्रपाल उर्फ जीतू है। धीरज गैंग का मुखिया है। दोनों जालौन के रहने वाले हैं। गिरोह के सदस्य आलोक सेंगर और प्रिंस फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

UP: Gang involved in leaking CTET paper busted, 2 held | उत्तर प्रदेशः एसटीएफ ने किया CTET प्रश्नपत्र लीक करने में शामिल गिरोह का पर्दाफाश

Demo Pic

Highlightsउत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने केंद्रीय टीचर अर्हता परीक्षा (सीटीईटी) के प्रश्न पत्र लीक करने में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। कानपुर की एसटीएफ इकाई ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया। इसमें गिरोह का मुखिया भी शामिल है।

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने केंद्रीय टीचर अर्हता परीक्षा (सीटीईटी) के प्रश्न पत्र लीक करने में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को गिरोह के दो सदस्यों को लखनऊ और कानपुर की एसटीएफ इकाई ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया। इसमें गिरोह का मुखिया भी शामिल है।

एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम धीरज और चंद्रपाल उर्फ जीतू है। धीरज गैंग का मुखिया है। दोनों जालौन के रहने वाले हैं। गिरोह के सदस्य आलोक सेंगर और प्रिंस फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। गिरफ्तार लोग पैसे लेकर प्रश्न पत्र लीक करते थे।

एसटीएफ ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, एक वोटर आईडी, दो प्रवेश पत्र और 21 पन्नों का दस्तावेज बरामद किया है जो संभवत प्रश्न पत्र है। उनके पास से 4,450 रुपए नकद भी बरामद हुआ है। भादंसं एवं आईटी एक्ट के तहत कानपुर के चकेरी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Web Title: UP: Gang involved in leaking CTET paper busted, 2 held

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे