यूपी: कुएं में गिरे बछड़े को निकालने गए पांच युवकों की मौत, पीड़ितों के परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख रुपए का मुआवजा

By स्वाति सिंह | Published: September 8, 2020 09:55 PM2020-09-08T21:55:51+5:302020-09-08T21:59:04+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ितों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। 

UP: Five youths who took out the calf that fell in the well died, the families of the victims will get compensation of Rs 2 lakh | यूपी: कुएं में गिरे बछड़े को निकालने गए पांच युवकों की मौत, पीड़ितों के परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख रुपए का मुआवजा

पुलिस को बताया कि बछड़ा कुएं में गिर गया था। जिसे निकालने के लिए पांच युवक कुएं में उतरे थे लेकिन डूबने से उनकी मौत हो गई

Highlightsकुएं में गिरे बछड़े को निकालने के लिए पांच युवक कुएं में उतरे और पांचों की मौत हो गई। कुएं में जहरीली गैस की वजह से ये बेहोश हो गए और डूबने से इनकी मौत हो गई

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक कुएं में गिरे बछड़े को निकालने के लिए पांच युवक कुएं में उतरे और पांचों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुएं में जहरीली गैस की वजह से ये बेहोश हो गए और डूबने से इनकी मौत हो गई।

घटना की जानकरी मिलने पर फायर ब्रिगेड, पुलिस, नगर पालिका और मजिस्‍ट्रेट मौके पर पहुंचे। फिर पांचों को कुएं से बाहर निकाला गया और उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां उन्हें मृत घोषित किया गया। विधि द्वारा आगे की कार्रवाई कराई जा रही है, मृतक के परिजनों को सहायता दी जाएगी। खबर सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ितों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। 

बता दें कि मौके पर आला अधिराकरी भी पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बछड़ा कुएं में गिर गया था। जिसे निकालने के लिए पांच युवक कुएं में उतरे थे लेकिन डूबने से उनकी मौत हो गई। कुएं में जहरीली गैस होने की आशंका जताई जा रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी युवकों की उम्र बीस से पच्चीस साल के बीच बताई जा रही है। प्रशासन ने कड़ी मेहनत के बाद सभी के शवों को निकाल लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। 

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वालों में एक परिवार के चार लोग हैं। जो एक दूसरे को बचाने के इरादे से कुएं में गए थे। इस कुएं में लोग कूड़ा कचड़ा डालते हैं और इसके अंदर कीचड़ है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जहरीली गैस की वजह से ये अंदर बेहोश हो गए और डूब गए। 

Web Title: UP: Five youths who took out the calf that fell in the well died, the families of the victims will get compensation of Rs 2 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे