यूपी चुनावः कवि कुमार विश्वास को सपा में शामिल होने का न्योता, मुलायम सिंह यादव बोले- स्वागत है...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 23, 2021 09:56 PM2021-11-23T21:56:54+5:302021-11-23T21:58:05+5:30

UP elections: कुमार विश्वास पहले आम आदमी पार्टी का एक प्रमुख चेहरा थे और 2014 के आम चुनाव में अमेठी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़े थे।

UP elections Kumar Vishwas invited join SP Mulayam Singh Yadav said welcome lucknow | यूपी चुनावः कवि कुमार विश्वास को सपा में शामिल होने का न्योता, मुलायम सिंह यादव बोले- स्वागत है...

अगर वह किसी भी पार्टी में नहीं हैं, तो आप उन्हें समाजवादी पार्टी में क्यों नहीं लेते। (file photo)

Highlightsमंच पर कुमार विश्वास और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद थे।कुमार विश्वास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनीति में अपने अनुभव का जिक्र किया।आप छोड़ दी और राजनीति से दूर हो गए। 

लखनऊः समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को कवि कुमार विश्वास को सपा में शामिल होने का न्यौता दिया। इंदिरा प्रतिष्ठान में आयोजित एक पुस्तक विमोचन समारोह में, जहां कुमार विश्वास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, मुलायम ने कवि उदय प्रताप से अपनी भावना व्यक्त की।

 

मंच पर मुलायम सिंह के बगल में बैठे कवि उदय प्रताप सिंह ने कहा, ''कुमार विश्वास एक बड़े कवि के रूप में जाने जाते हैं। नेताजी (मुलायम) मेरे कानों में कह रहे थे कि अगर वह किसी भी पार्टी में नहीं हैं, तो आप उन्हें समाजवादी पार्टी में क्यों नहीं लेते।"

इससे पहले विश्वास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनीति में अपने अनुभव का जिक्र किया और कहा कि वह अब कहीं (किसी पार्टी में) नहीं हैं। उदय प्रताप ने जब मुलायम की इच्छा बताई तो मंच पर कुमार विश्वास और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद थे।

विश्वास पहले आम आदमी पार्टी का एक प्रमुख चेहरा थे और 2014 के आम चुनाव में अमेठी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़े थे और नाकामयाब हो गये थे। हालांकि बाद में उन्होंने आप छोड़ दी और राजनीति से दूर हो गए। 

Web Title: UP elections Kumar Vishwas invited join SP Mulayam Singh Yadav said welcome lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे