यूपी चुनाव: क्या हैं इसके मायने? सीएम योगी आदित्यनाथ ने शेयर की पीएम मोदी के साथ दो खास तस्वीरें

By विनीत कुमार | Published: November 21, 2021 01:17 PM2021-11-21T13:17:58+5:302021-11-21T15:08:09+5:30

यूपी विधानसभा चुनाव की चर्चा के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिलचस्प तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।

UP Elections 2022: Yogi Adityanath shared two special photos with PM Narendra Modi | यूपी चुनाव: क्या हैं इसके मायने? सीएम योगी आदित्यनाथ ने शेयर की पीएम मोदी के साथ दो खास तस्वीरें

योगी आदित्यनाथ ने शेयर की पीएम मोदी के साथ तस्वीर (फोटो- ट्वटिर, योगी आदित्यनाथ)

Highlightsयूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दो तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं।इसमें पीएम मोदी और सीएम योगी चहलकदमी करते हुए बातचीत करते नजर आ रहे हैं।सोशल मीडिया पर यूजर्स के अनुसार- इस तस्वीर के जरिए ये संदेश देने की कोशिश है कि भाजपा में सब ठीक है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दो दिनों के प्रदेश के दौरे पर है। इस दौरान पीएम ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। साथ ही सूबे में योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में हुए काम को जोर-शोर से गिनाने का दौर भी जारी है।

पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में शामिल होने आए प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार रात से ही लखनऊ प्रवास पर हैं और राजभवन में ठहरे हैं। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के साथ दो बेहद दिलचस्प तस्वीरें शेयर की जिसकी सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है। एक तस्वीर आगे से ली गई है जिसमें पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रखा हुआ है और कुछ कह रहे हैं। ऐसे ही दूसरी तस्वीर पीछे से खींची गई है।

योगी ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है।'

मोदी-योगी की इन तस्वीरों के क्या हैं मायने

दिलचस्प है कि हाल में कुछ महीनों पर यूपी में योगी आदित्यनाथ को लेकर भाजपा के शीर्ष महकमों में एक नाराजगी की बात सामने आ रही थी। कहा ये भी जा रहा था कि संभव है कि योगी यूपी चुनाव में भाजपा के सीएम चेहरे के तौर पर पेश नहीं किए जाएं।

विवादों के बीच तब योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में कुछ दिन गुजारे थे और पीएम मोदी सहित अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। इसके कुछ दिन बाद अमित शाह ने एक रैली में यह कहां कि 'अगर मोदी को 2024 में पीएम बनाना है तो योगी को फिर मुख्यमंत्री बनाना होगा।' 

इससे ये संदेश देने की कोशिश हुई कि यूपी भाजपा में सबकुछ सामान्य है और इसकी भी पुष्टि की गई कि योगी आदित्यनाथ ही यूपी में भाजपा के सीएम चेहरा हैं। ऐसे में ताजा तस्वीर अमित शाह की उसी बात की तस्दीक करने का अंदाज हो सकता है।

सोशल मीडिया पर क्या है रिएक्शन

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तस्वीरों पर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं। अंजिली सिंह नाम की यूजर ने लिखा, 'मोदी जी का हाथ आपके कंधे पर है, यह बता रहा है कि सब ठीक है। हवा बनाई जा रही थी कि मोदी जी आपसे नाराज हैं लेकिन इस फोटो ने बहुत कुछ साफ कर दिया।'

शिवम प्रताप ने लिखा, 'राजनीति में संदेश देने का बड़ा खेल है।'


Web Title: UP Elections 2022: Yogi Adityanath shared two special photos with PM Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे