यूपी चुनावः लालू यादव की बेटी रोहिणी ने अखिलेश के समर्थन में किए ट्वीट, कमल रखो नुमाइश में, अखिलेश रहेंगे बाइस में, ट्राई करो सत्ताइस में...

By एस पी सिन्हा | Published: January 11, 2022 07:24 PM2022-01-11T19:24:21+5:302022-01-11T19:36:08+5:30

UP elections: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 300 यूनिट मुफ्त घरेलू बिजली देने का वादा करने के बाद कहा कि सपा के सत्ता में आने पर उनकी सरकार उत्तर प्रदेश के युवाओं और छात्रों को लैपटॉप बांटेगी.

UP elections 2022 Lalu Yadav daughter Rohini acharya tweeted support Akhilesh yadav attack bjp | यूपी चुनावः लालू यादव की बेटी रोहिणी ने अखिलेश के समर्थन में किए ट्वीट, कमल रखो नुमाइश में, अखिलेश रहेंगे बाइस में, ट्राई करो सत्ताइस में...

दस मार्च को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

Highlightsघरेलू और सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा कर चुकी है।बिहार की नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोलती रहती हैं.14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, तीन मार्च, और सात मार्च को मतदान होंगे.

पटनाः उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अब लालू परिवार भी सक्रिए हो गया है. तेजस्वी यादव ने यूपी में समाजवादी पार्टी (सपा) की साइकिल को सहारा देने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं. अब उनकी बहन रोहिणी आचार्या सक्रिय हो गई हैं.

आज भाजपा पर हमला करते हुए रोहिणी ने अखिलेश यादव को यूपी का भविष्य बताया है. रोहिणी ने आज ट्वीट में लिखा है कि "कमल रखो नुमाइश में, अखिलेश रहेंगे बाइस में, ट्राई करो सत्ताइस में. उन्होंने कहा है कि 2022 में सपा की सरकार आना तय है. यहां बता दें कि रोहिणी इन दिनों ट्वीटर पर काफी सक्रिए रहती हैं और वक्त-बेवक्त बिहार की नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोलती रहती हैं.

इसी कड़ी में अब उन्होंने अपने संबंधी अखिलेश यादव को पूरजोर समर्थन देने की दिशा में पहल शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के लिए दस फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा. इसके बाद 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, तीन मार्च, और सात मार्च को मतदान होंगे.

जबकि दस मार्च को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. ऐसे में बिहार के नेताओं का रूख भी उत्तर प्रदेश की ओर हो चला है. हालांकि रैली आदि नही होने की वजह से सभी डिजिटल प्लेटफार्म पर ही शब्द बाणों की बौछार करने में जुटे हैं.

Web Title: UP elections 2022 Lalu Yadav daughter Rohini acharya tweeted support Akhilesh yadav attack bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे