UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में प्रत्याशी उतारेंगे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस पर हमला

By एस पी सिन्हा | Published: January 24, 2022 04:18 PM2022-01-24T16:18:00+5:302022-01-24T16:19:07+5:30

UP Election 2022: मुकेश सहनी ने राज्य में स्थानीय निकाय कोटे से 24 सीटों पर होने वाले विधानपरिषद के चुनाव में सीटों को लेकर दावेदारी की है.

UP Election 2022 VIP chief Mukesh Sahni candidates Uttar Pradesh attack BJP, JDU, RJD and Congress | UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में प्रत्याशी उतारेंगे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस पर हमला

विधानपरिषद की चुनाव में मिल बांटकर चुनाव लड़ने की जरूरत है.

Highlightsपंचायत चुनाव के दौरान ही हमने इसकी तैयारी कर ली है. एनडीए में सभी दलों के बीच बराबर सीटों का बंटवारा किया जाएगा.हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करेंगे.

UP Election 2022: बिहार के पशुपालन मंत्री व वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने सभी राजनीतिक दलों को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी फिर चाहे वह भाजपा, जदयू, राजद या कांग्रेस यह समझती है कि वह हमारी पार्टी को खत्म कर देगी तो यह संभव नहीं है.

वीआईपी को खत्म करना इतना आसान नहीं हैं. मुकेश सहनी ने कहा कि जो लोग सत्ता की कुर्सी पर कुंडली मारकर बैठे हैं, उन्हें वह जगह खाली करनी होगी क्योंकि अब लोग जागरूक हो गए हैं. मुकेश सहनी ने राज्य में स्थानीय निकाय कोटे से 24 सीटों पर होने वाले विधानपरिषद के चुनाव में सीटों को लेकर दावेदारी की है.

उन्होंने कहा कि पिछडे़ समाज के लोग अपना हक लेना जान गए हैं. यह हमने विधानसभा चुनाव में दिखा दिया था. उन्होंने कहा कि हम विधान परिषद का चुनाव लड़ेंगे. मुकेश सहनी ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान ही हमने इसकी तैयारी कर ली है. हालांकि मुकेश सहनी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि एनडीए में सभी दलों के बीच बराबर सीटों का बंटवारा किया जाएगा.

लेकिन उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने साफ कह दिया है कि वह मुकेश सहनी को एक भी सीट नहीं देने वाले. इसके बाद मुकेश सहनी ने ऐलान कर दिया है कि सीट नहीं मिलने पर विधानपरिषद के 24 सीट पर अपने बलबूते चुनाव लड़ेंगे. हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करेंगे.

उन्होंने कहा कि विधानपरिषद की चुनाव में मिल बांटकर चुनाव लड़ने की जरूरत है. इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि हम अपनी पार्टी का विस्तार दूसरे राज्यों में भी करना चाह रहे हैं. हम जल्द ही झारखंड में पार्टी का कार्यालय खोलने जा रहे हैं. मार्च के बाद झारखंड में पार्टी के विस्तार पर काम किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आज भी वह गठबंधन में हैं, इसलिए भाजपा को इसका पालन करना चाहिए. सहनी ने कहा कि फिलहाल वह उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर व्यस्त हैं. बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर उनकी भाजपा से कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की मांग चार सीटों की होगी.

Web Title: UP Election 2022 VIP chief Mukesh Sahni candidates Uttar Pradesh attack BJP, JDU, RJD and Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे