उत्तर प्रदेश: मेरठ में डेंगू के सक्रिय मामलों की संख्या 115 तक पहुंची

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 22, 2021 09:47 AM2021-09-22T09:47:31+5:302021-09-22T09:50:43+5:30

मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अखिलेश मोहन ने कहा कि 63 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम लोगों से साफ-सफाई रखने की उम्मीद कर रहे हैं. प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

up dengue meerut active cases cmo | उत्तर प्रदेश: मेरठ में डेंगू के सक्रिय मामलों की संख्या 115 तक पहुंची

मेरठ के सीएमओ अखिलेश मोहन. (फोटो:एएनआई)

Highlights मेरठ में  डेंगू के अब तक करीब 250 मामले सामने आ चुके हैं.फिरोजाबाद में डेंगू से अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मेरठ में बुधवार को 26 नए मामलों के साथ सक्रिय मामलों का आंकड़ा 115 तक पहुंच गया.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अखिलेश मोहन ने कहा कि 63 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम लोगों से साफ-सफाई रखने की उम्मीद कर रहे हैं. प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1440480976426078220

बता दें कि, मेरठ में  डेंगू के अब तक करीब 250 मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले सोमवार को 18 नए मामले सामने आए थे.

उत्तर प्रदेश में सबसे पहले फिरोजाबाद में डेंगू के मामले सामने आए थे और वहां अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके साथ ही गाजियाबाद, मथुरा, कानपुर जैसे जिलों में भी डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. 

इसको देखते हुए ही हाल ही में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा था कि सरकार डेंगू को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

Web Title: up dengue meerut active cases cmo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे