UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या हुई 268, जानें प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या

By भाषा | Published: June 6, 2020 05:08 PM2020-06-06T17:08:33+5:302020-06-06T17:08:33+5:30

उत्तर प्रदेश में सर्विलांस टीम ने हॉटस्पाट और गैर-हॉटस्पाट क्षेत्रों में 83, 10, 909 घरों में 4, 22, 54, 565 लोगों का परीक्षण किया है।

UP: Death toll due to corona virus infection in Uttar Pradesh is 268, know the total number of infected people in the state | UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या हुई 268, जानें प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsयूपी में आशा कार्यकर्ताओं ने 13, 19, 004 प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों के घर जाकर उनका परीक्षण किया।यूपी के न कोविड-19 केयर अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं के अलावा ओपीडी एवं सर्जरी सेवाएं शुरू कर दी गयी हैं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 11 और लोग की मौत के साथ ही इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 268 हो गयी है। प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 5,908 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि संक्रमण से 268 लोग की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 11, 318 नमूनों की जांच की गयी। पूल टेस्टिंग के माध्यम से पांच-पांच नमूनों के 983 और दस-दस नमूनों के 148 पूल लगाये गये। इनमें पांच-पांच नमूनों वाले पूल में 179 पूल और दस-दस नमूनों वाले में 25 पूल कोरोना वायरस से संक्रमित थे। इनकी अब अलग-अलग जांच की जाएगी।

प्रमुख सचिव ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार उपयोग किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष की ओर से 62, 560 लोग को फोन किया गया है जिनमें से 3,232 पृथक-वास में हैं जबकि 144 लोग संक्रमित हैं, जिनका विभिन्न चिकित्सालयों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस टीम ने हॉटस्पाट और गैर-हॉटस्पाट क्षेत्रों में 83, 10, 909 घरों में 4, 22, 54, 565 लोगों का परीक्षण किया है।

प्रसाद ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने 13, 19, 004 प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों के घर जाकर उनका परीक्षण किया, इनमें से 1,163 लोग में वायरस संक्रमण के लक्षण मिले। अब तक 578 जांच परिणाम आये हैं, जिनमें से 130 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि नॉन कोविड-19 केयर अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं के अलावा ओपीडी एवं सर्जरी सेवाएं शुरू कर दी गयी हैं। 

Web Title: UP: Death toll due to corona virus infection in Uttar Pradesh is 268, know the total number of infected people in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे