UP Coronavirus: मेरठ में एक ही परिवार के 8 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, 50 पर मंडरा रहा खतरा, कई इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात

By गुणातीत ओझा | Published: March 30, 2020 08:59 AM2020-03-30T08:59:12+5:302020-03-30T08:59:12+5:30

मेरठ में अब तक कोरोना वायरस के 13 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। चौंका देने वाली बात यह है कि इनमें से 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज एक ही परिवार के हैं। सभी को पृथक कर उनका इलाज किया जा रहा है। इन लोगों के संपर्क में आए 50 से ज्यादा लोगों का भी सैंपल लिया गया है। सभी के सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं।

UP Coronavirus: 8 members of same family in Meerut corona positive danger at 50 curfew like situation in many areas | UP Coronavirus: मेरठ में एक ही परिवार के 8 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, 50 पर मंडरा रहा खतरा, कई इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ही परिवार के 8 सदस्य पाए गए कोरोना पॉजिटिव, चार इलाके किए गए सील

Highlightsउत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ही परिवार के 8 सदस्य पाए गए कोरोना पॉजिटिव, चार इलाके किए गए सीलएक ही जगह 8 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद 50 लोगों का लिया गया सैंपल, सभी को किया गया क्वारंटाइन

मेरठः पूरे देश में फैल चुके कोरोना वायरस से उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला भी अछूता नहीं है। यहां अब तक कोरोना वायरस के 13 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। चौंका देने वाली बात यह है कि इनमें से 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज एक ही परिवार के हैं। सभी को पृथक कर उनका इलाज किया जा रहा है। इन लोगों के संपर्क में आए 50 से ज्यादा लोगों का भी सैंपल लिया गया है। सभी के सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं। इस केस के सामने आने के बाद जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है। चार इलाकों में कड़ी सुरक्षा के बाद कर्फ्यू जैसे हालात हैं। डीएम अनिल ढींगरा ने शहर के चार इलाकों को पांच दिनों के लिए सील कर दिया है।

सीएमओ डा. राजकुमार ने आठ नए मामले मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि खुर्जा के रहने वाले एक व्यक्ति के संपर्क के चार लोगों की रिपोर्ट शनिवार को पॉजीटिव आई थी। उसके बाद उसके नजदीकी संपर्क के कुल 46 लोगों को सुभारती और मेडिकल में क्वारंटाइन किया गया था। उनमें से 11 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आ गई है। 11 में से आठ की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। अब मेरठ जिले में कोरोना वायरस के कुल 13 मामले पॉजीटिव पाए गए हैं। 23 लोगों की रिपोर्ट सोमवार सुबह आने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 68 हुई

उत्तर प्रदेश में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के सात नये मामले सामने आने के साथ राज्य में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी तक कोविड—19 संक्रमण के कुल 68 मामले सामने आये हैं जिनमें से 14 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, बाकी 54 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।उपचार से गुजर रहे सभी मरीजों की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि राज्य में कहीं भी कोविड-19 के 'सामुदायिक प्रसार' का मामला सामने नहीं आया है और जहां-जहां भी पॉजिटिव मामले आ रहे हैं, उनके सम्पर्कों में आये व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि अभी तक कुल 2284 सैम्पल लिये गये हैं जिनमें से 2171 नेगेटिव आये हैं और 45 अभी टेस्टिंग की प्रक्रिया में हैं। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 200 अतिरिक्त वेंटिलेटर खरीदने का प्रस्ताव एचएएल को भेजा है ताकि वेंटिलेटर के बेड और बढ़ाये जा सकें। हालांकि अभी 68 में से किसी की भी स्थिति ऐसी नहीं हुई कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा हो। उन्होंने बताया कि हम पूरे प्रदेश में इलाज के लिये त्रिस्तरीय व्यवस्था बना रहे हैं। हर जिले में जो एल 1 अस्पताल बनने थे, वे बन चुके हैं जबकि कुछ जिलों में एक से ज्यादा भी बन चुके हैं। प्रसाद के अनुसार एल 2 अस्पतालों का काम भी एक-दो दिन में शुरू होगा, दूसरी बात- बहुत से निजी क्षेत्र के अस्पतालों ने भी पेशकश की है। हम उनका भी पैकेज बना रहे हैं। उन्हें डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया जाएगा।

Web Title: UP Coronavirus: 8 members of same family in Meerut corona positive danger at 50 curfew like situation in many areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे